- नौबस्ता पुलिस ने नकली शराब लदी वैन बरामद करने के बाद जहानाबाद में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री पर मारा छापा
- 4 अरेस्ट, कानपुर से बुंदेलखंड तक के सरकारी शराब ठेकों में सप्लाई कर रहे थे नकली शराब, हजारों लीटर नकली शराब बरामद
KANPUR : नौबस्ता पुलिस ने कानपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में सरकारी शराब ठेकों में नकली शराब की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। देर रात नौबस्ता गल्लामंडी के पास नकली शराब से लदी वैन को पकड़ने के साथ पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह जहानाबाद के पास जंगलों में नकली शराब की फैक्ट्री चला रहे थे। जिसके बाद एसपी साउथ के नेतृत्व में गोविंदनगर सर्किल के फोर्स ने जहानाबाद में छापेमारी कर नकली शराब तैयार करने वाली फैक्ट्री को पकड़ा।
यूपी सरकार के बारकोड भी
इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली शराब, कलर, रैपर, यूपी सरकार के बारकोड और खाली शीशियां भी बरामद की गई। पकड़े गए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस मामले में जिन चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसमें से एक शख्स को 2017 में एसटीएफ ने भी नकली शराब बेचने के आरोप में अरेस्ट किया था। वहीं दूसरा शख्स चकेरी स्थित एक शराब की दुकान का सेल्समैन है। जबकि एक व्यक्ति शराब की बोतलों पर लगाने के लिए यूपी सरकार के बार कोड व रैपर मुहैया कराता था।
बुंदेलखंड तक ठेकों में
इस मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी डॉ.प्रीतिंदर सिंह ने जानकारी दी कि फैक्ट्री में नकली शराब मिथाइल एल्कोहल और कलर मिला कर तैयार की जाती थी। 7 ड्रम तैयार शराब और 83 पेटी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। यह लोग सरकारी देसी शराब के ठेकों में सांठगांठ कर इस नकली शराब को खपाते थे। इनकी सप्लाई कानपुर ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड में थी। पकड़े गए आरोपियों के नाम शुभम पटेल, देवेंद्र सिंह, रोहित सचान और चंदन जोशी है।