कानपुर (ब्यूरो) बेसमेंट निर्माण के लिए बासमंडी में हो रहे खनन के दौरान पहुंचे जिला खनन अधिकारी को देख कुछ लोग भाग गए। वहां मिले चालकों से पूछताछ की गई। न तो खनन की अनुमति संबंधी कोई कागजात मिला और न ही बेसमेंट बनाने संबंधी केडीए की एनओसी से जुड़ी कोई पत्रावली। ऐसे में डंपर और बुलडोजर सीज कर उन्हें बाबूपुरवा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। मामले में राजापुर नर्वल निवासी आशीष तिवारी को नोटिस दिया गया है। डंपर और बुलडोजर आशीष के नाम पर ही हैं। मौके पर नापजोख के बाद पता चला कि वहां 6292 घन मीटर मिट्टी का खनन हुआ है।
लाखों का जुर्माना भी
आरोपी पर मिट्टी के परिवहन के रूप में 1,64,500 रुपये और वाहनों पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। इसी तरह रावतपुर गांव में इंफ्रा हाइट््स प्राइवेट लिमिटेड ने बिना नक्शा पास कराए पांच मंजिला भवन बना लिया है। वहां बेसमेंट निर्माण के लिए 554 घन मीटर मिट्टी का खनन किया गया है। आरोपी पर मिट्टी खनन के लिए 14,860 रुपये जुर्माना लगाया गया है। साथ ही कंपनी के डायरेक्टर एवं रावतपुर गांव निवासी अनिल कुमार गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। डीएम ने केडीए वीसी से रावतपुर गांव में बन रहे भवन को सील करने और सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के लिए कहा है।