- ऑब्जेक्टिव क्वैश्चन ज्यादा होंगे जिससे ओएमआर शीट को स्कैन करके रिजल्ट जल्द घोषित होगा
- सिटी की 50 आईटीआई में 4.5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पहली बार ऑनलाइन एग्जाम देंगे
- 06 लैब आईआईटीआई में बनाई गई है ऑनलाइन एग्जाम के लिए
- 70 से अधिक आईटीआई के 4.5 स्टूडेंट्स के एग्जाम कराए जाने की तैयारी
KANPUR(4 Feb): आईआईटी पहली बार ऑनलाइन एग्जाम कराने जा रहा है। दरअसल, कोरोना काल ने स्टडी के तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया है। बहुत से स्कूलों ने अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन एग्जाम कराके अपना सेशन पूरा किया है। अब हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में भी ऑनलाइन एग्जाम को लेकर टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 'आईटीआई' पहली बार 4.5 चार हजार स्टूडेंट्स के एग्जाम ऑनलाइन करा रहा है। इसके लिए राजकीय आईटीआई, लाल बंगला आईटीआई व वर्ड बैंक आईटीआई में कंप्यूटर की छह लैब बनाई गई हैं.सिटी में गवर्नमेंट और प्राइवेट समेत 50 आईटीआई में ये स्टूडेंट्स पहली बार ऑनलाइन एग्जाम देंगे।
एक लैब में 84 स्टूडेंट्स
एक लैब में 84 स्टूडेंट्स को कंप्यूटर सिस्टम के साथ बिठाने की व्यवस्था है। मोटर मैकेनिकल, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वेंडर व कारपेंटर समेत अन्य ट्रेड में पिछले वर्ष एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के एग्जाम इस नए पैटर्न से शुरू हो गई हैं। ऑनलाइन एग्जाम का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि हर साल खर्च होने वाला स्टेशनरी का रुपया बचेगा।
टेक्नोसेवी बनाने का बड़ा कदम
इसके अलावा आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को टेक्नोसेवी बनाए जाने की दिशा में भी यह बड़ा कदम होगा। आइटीआइ पांडुनगर के प्रधानाचार्य केएम सिंह ने बताया कि ऑफलाइन एग्जाम के बाद उसका रिजल्ट निकलने में कई बार काफी समय लग जाता था। ऑनलाइन में ऑब्जेक्टिव क्वैश्चन ज्यादा होंगे जिससे ओएमआर शीट को स्कैन करके रिजल्ट जल्द निकाला जा सकेगा। कोविड-19 को देखते हुए कंप्यूटर लैब की संख्या बढ़ाए जाने की योजना भी बनाई गई है।
फिर मिला एडमिशन का मौका
आईटीआई स्टूडेंट्स को महीने भर बाद फिर से एडमिशन का मौका दिया जा रहा है। यह स्टूडेंट अब 15 फरवरी से दोबारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राइवेट आईटीआई में 50 परसेंट सीटें खाली हैं जिनमें छात्र दोबारा आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पांडुनगर, घाटमपुर, लालबंगला व वर्ल्ड बैंक इन चार आईटीआई में पुराने आवेदनों से मेरिट बनाई जाएगी। जिनका नाम अभी तक सरकारी आईटीआई में एडमिशन के लिए नहीं आया है उन्हें मौका मिल सकता है। पांडुनगर आईटीआई में स्वींग टेक्नोलॉजी, फैशन टेक्नोलॉजी, ड्रेस मे¨कग व बेसिक कस्टमोलॉजी में कुछ सीटें खाली हैं। इनमें स्टूडेंट्स को मौका मिल सकता है।