कानपुर (ब्यूरो) कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने बताया कि इसी सत्र से आईआईटी के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व डेटा साइंस पर कोर्सों को संचालित किया जाएगा। सभी विभागों और शिक्षकों को इस विषय में निर्देश दिए गए हैं। डीन अकादमिक प्रो। रोली शर्मा को विभागों के साथ समन्वय बनाकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने की जिम्मेदारी भी दी गई है।
पहले बैच से शुरूआत
अब विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को एआई व डेटा साइंस की पढ़ाई करनी होगी। करार के तहत पहले बैच में लीगल स्टडीज, होटल मैनजमेंट, फार्मेसी, हेल्थ साइंस, लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलाजी और फाइन आट््र्स के स्टूडेंट्स की क्लासेस लगेंगी। यह कक्षाएं हर सप्ताह शुक्रवार व शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेंगी। अगले बैच में बाकी विभागों के विद्यार्थियों की कक्षाएं संचालित होंगी। विद्यार्थियों से फीडबैक भी आनलाइन लिया जाएगा। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, सीडीसी निदेशक प्रो। राजेश कुमार द्विवेदी, प्रो। सुधांशु पांड्या, आईआईटी से प्रो। बीवी फणी, डा। श्रीनिवासन आदि रहे।