- इंडियन रेलवे और आईआईटी कानपुर के बीच साइन हुआ एमओयू, रेलवे में नई टेक्नोलॉजी से जुड़े रिसर्च पर होगा फोकस
KANPUR: ट्रेनों के सफर को और सुरक्षित व तेज बनाने के लिए आईआईटी कानपुर नई टेक्नोलॉजी विकसित करने में रेलवे की मदद करेगा। आईआईटी कानपुर और इंडियन रेलवे के बीच इसे लेकर एमओयू साइन हुआ है। जिसके तहत आईआईटी रेलवे ट्रैक की मानीटरिंग के लिए सिस्टम विकसित करेगा। इससे जुड़े हुए रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर भी दोनों मिल कर काम करेंगे।
मॉनीटरिंग सिस्टम होगा मजबूत
वेडनसडे को रेलवे मिनिस्ट्री की चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अलका अरोड़ा मिश्रा और आईआईटी के डीन आरएंडडी प्रो। एआर हरीश ने एमओयू पर साइन किए। इस दौरान रेलवे बोर्ड के प्रेसीडेंट व सीईओ विनोद कुमार यादव, आईआईटी के डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर, रेलवे रिसर्च सेंटर के प्रो.आर हेगड़े प्रमुख रूप से मौजूद रहे.एमओयू के मुताबिक आईआईटी रेलवे के मानीटरिंग सिस्टम को मजबूत करेगा। इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर बेस्ड सिस्टम डेवलप किया जाएगा। आईआईटी के डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आईआईटी नेशनल सुपर कंप्यूटर की फैसेलिटी को अपग्रेड करने के लिए सीडैक के साथ भी एमओयू जल्द साइन करेगा।