कानपुर (ब्यूरो)। टेलीकम्यूनिकेशन की फील्ड में लीडिंग आईआईटी कानपुर ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (डीओटी) के अफसरों के लिए 5जी और 5जी प्लस मानकों और स्वदेशी 5जी नेटवर्क के डिजाइन और विकास पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम किया। ट्रेनिंग प्रोग्राम को आईआईटी कानपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो। रोहित बुद्धिराजा ने लीड किया।
बारीकियों पर डिस्कशन

तीन दिनों में पार्टिसिपेेंट्स को 5जी फिजिकल लेयर, नेटवर्क आर्किटेक्चर और उन जटिल लेयर्स के बारे में गहन जानकारी प्राप्त हुई, जिनके माध्यम से बेस स्टेशन से उपयोगकर्ता उपकरण तक डेटा संचारित किया जाता है। प्रोग्राम में 5जी नेटवर्क कनेक्शन, कोडिंग, मॉड्यूलेशन, रेट मैचिंग और मल्टीपल एंटीना तकनीकों की बारीकियों पर डिस्कशन हुआ। पार्टिसिपेट्स को लैब का दौरा भी कराया गया।

इस मौके पर प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी, श्याम विजय गढ़ई, ज्योतिर्मय सैनी, अभिषेक कुमार सिंह, अभिषेक समुंद्रे और सुमन मलिक आदि मौजूद रहे।