- खराब पड़े वेंटिलेटर्स को ठीक करने के लिए मांगी थी मदद, बदले में आईआईटी ने दिए नए वेंटिलेटर मिले
KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने खराब पड़े वेंटिलेटर्स को ठीक करने के लिए आईआईटी कानपुर से मदद मांगी तो इसके बदले में आईआईटी ने चार नए मेक इन इंडिया वेंटिलेटर्स कॉलेज को दे दिए। संडे को इन वेंटिलेटर्स को आईआईटी डायरेक्टर प्रो.अभय करंदीकर ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल को सौंपा। प्रो। अभय ने बताया कि थर्सडे को उन्हें मेडिकल कॉलेज की ओर से कोविड ट्रीटमेंट के लिए आए खराब वेंटिलेटर्स को ठीक करने के लिए मदद मांगी गई थी।
रिपेयर हाेना मुश्किल
इस दौरान पता चला कि खराब वेंटिलेटर्स किसी दूसरे मेन्युफैक्चर्स के हैं। इस वजह से उन्हें रिपेयर करना मुश्किल होगा। इसके बाद वेंटिलेटर्स की दिक्कत को देखते हुए सॉल्यूशन निकाला गया। आईआईटी में ही इनक्यूबेट हुई कंपनी नोका रोबोटिक्स की पुणे स्थित फैसेलिटी से संपर्क किया गया। वहां से चार वेंटिलेटर्स मंगाए गए। जिन्हें संडे को डॉयरेक्टर प्रो.अभय करंदीकर ने डीएम आलोक तिवारी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल को सौंपा।