कानपुर (ब्यूरो) संस्थान के एयरोस्पेस इंजीनियङ्क्षरग विभाग के प्रो। अभिषेक ड्रोन तकनीक पर हुए अनुसंधान कार्यों पर प्रकाश डालेंगे। इसमें यूएवी (मानव रहित यान) के प्रकारों में फिक्स्ड ङ्क्षवग ड्रोन, फ्लैङ्क्षपग ङ्क्षवग ड्रोन व मानव रहित रोटर ङ्क्षवग और हेलीकाप्टर ड्रोन का प्रदर्शन होगा। यही नहीं, संस्थान ने देश में स्वदेशी 5जी प्रणाली विकसित करने के लिए बेस स्टेशन की बेसबैंड यूनिट भी डेवलप की थी। इस बाबत इलेक्ट्रिकल इंजीनियङ्क्षरग विभाग के प्रो। रोहित बुद्धिराजा जानकारी देंगे। बेसबैंड यूनिट ही दूरसंचार प्रणाली में सिग्नल की पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और तेज करने में सक्षम बनाती है।


संस्थान के 107 पेटेंट
संस्थान ने पिछले साल 107 पेटेंट दर्ज किए थे। जिसमें से 97 नेशनल व 10 इंटरनेशनल पेटेंट शामिल हैं। यह एक वर्ष में दायर पेटेंट का रिकार्ड है। इन्वेंटिव के लिए जिन 12 प्रोजेक्ट का चयन हुआ है। 90 सेकेंड में मिट्टी के स्वास्थ्य व पोषक तत्वों की जांच करने वाला भू-परीक्षक उपकरण, दृष्टिबाधित लोगों के लिए डेवलप उन्नत स्मार्ट घड़ी, त्वरित जल गुणवत्ता की जांच के लिए विकसित उपकरण, वैकल्पिक ईंधन क्षेत्र के दोपहिया प्रोटोटाइप, औद्योगिक उत्सर्जन व वायु गुणवत्ता निगरानी के लिए इंटरनेट आफ ङ्क्षथग्स तकनीक पर आधारित सेंसर, गैस पाइप लाइन की क्षमता व जांच के लिए बनाया गया रोबोट और वास्तविक समय में रसायनिक विशिष्टता का उपयोग करने की तकनीक आदि शामिल हैं।