कानपुर (ब्यूरो) कार्यक्रम के दौरान वचुर्अली संबोधन कर रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने यूपी में नए एयरपोर्ट और नई फ्लाइट्स शुरू की है। लगातार इस क्षेत्र में काम हो रहा है। ऐसे में एक मांग हमारी भी सुनी जानी चाहिए। अगर यूपी से ज्यादा एयरलाइनें चाहिए। तो एयर टरबाइन फ्यूल पर वैट को घटाएं। उन्होंने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा और उत्तराखंड में इसके लिए कहा था और वहां एटीएफ पर वैट कम किया गया। यूपी सरकार से भी ऐसी अपेक्षा और आग्रह करते हैं कि वह इस पर जल्द फैसला करेंगे। वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि वह इस संबंध में शासन में बात करेगें।