- होली पर घर जाने की तैयारी कर रहे लोगों को मिल सकेगा आसानी से रिजर्वेशन

-कोविड स्पेशल ट्रेनों के अलावा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा

KANPUR। अगर आप होली का त्योहार घर में अपनों के बीच मनाना चाहते हैं लेकिन दिल्ली व पूर्वाचल रूट की ट्रेनों में बर्थ नहीं मिल रही है तो आप इन ट्रेनों में ट्राइ कर सकते हैं। पैसेंजर्स को आसानी से ट्रेनों में बर्थ मिल सके, इसलिए रेलवे ने कोविड स्पेशल ट्रेनों के साथ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। अगर अभी भी आपने देर की तो हो सकता है कि एक दो दिनों में यह ट्रेनें भी फुल हो जाएं। इसलिए एक बार इन ट्रेनो की स्थिति जरूर चेक कर लें।

इन ट्रेनों में करे ट्राइ

- 02267 हावड़ा-नई दिल्ली, 2 अप्रैल से सप्ताह में दो दिन मंडे व फ्राइडे को चलेगी।

- 02268 नई दिल्ली-हावड़ा 3 अप्रैल से सप्ताह में दो दिन ट्यूजडे व सैटरडे को चलेगी।

- 04036 आनंद विहार-जोगबनी 19 से 30 मार्च तक डेली चलेगी।

- 04035 जोगबनी से आनंद विहार 20 से 31 मार्च तक डेली चलेगी।

- 04412 आनंद विहार-गया, 22, 26 व 29 मार्च को चलेगी।

- 04411 गया-आनंद विहार, 23, 27 व 30 मार्च को चलेगी।

- 04046 आनंद विहार-पटना, 23, 26 व 28 मार्च को चलेगी।

- 04045 पटना से आनंद विहार, 24, 27 व 29 मार्च को चलेगी।

- 09069 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस, 15 अप्रैल से हर थर्सडे को

-09070 वाराणसी से ओखा, 17 अप्रैल से हर सैटरडे को चलेगी।