- सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए आईजी ने बनाया प्लान

- अतिक्रमण हटाकर मॉडल चौराहे के रूप में डेवलप किया जाएगा

KANPUR। सिटी के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के लिए मंडे को ट्रैफिक मैनेजमेंट समिति की बैठक हुई। आईजी कानपुर जोन मोहित अग्रवाल ने चौराहों पर जाम और अतिक्रमण होने पर ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई करने की बात कही है। इसमें थानेदारी तक छीनी जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हर सप्ताह वह खुद सिटी के दो चौराहों को चिन्हित कर निरीक्षण करेंगे। अतिक्रमण को हटाकर उसे मॉडल चौराहे के रूप में डेवलप किया जाएगा। बैठक में एसएसपी डॉ। प्रतिंदर कुमार, एसपीटी बसंत लाल, एडीएम सिटी अतुल कुमार, झकरकटी बस अड्डा एआरएम राजेश सिंह समेत कई आफिसर्स मौजूद रहे।

क्या-क्या दिए निर्देश?

- चौराहे व तिराहे से 70 मीटर के अंदर लगी होर्डिग, यूनिपोल व प्रचार-प्रसार सम्बंधी बोर्ड हटेंगे

- प्रमुख चौराहों व तिराहों पर बनी स्टॉप लाइन, जेब्रा लाइन को थर्मोप्लास्ट से पेंट कराया जाएगा

- जिससे कोहरे में व्हीकल चालक को स्टॉफ लाइन दूर से दिखाई दे।

- मेट्रो के निर्माण को देखते हुए अभी से ऑटो और टू व्हीलर व्हीकल्स की पार्किंग प्लान करने को कहा

- जिससे भविष्य में मेट्रो स्टेशन शुरू होने के बाद यातायात बाधित न हो। कानपुराइट्स जाम में न फंसे।