कानपुर (ब्यूरो)। लालबंगला में ट्यूजडे देर रात परचून दुकान में आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने शटर तोडक़र आग बुझाई। साथ ही दुकान में रखा एक भरा और चार खाली गैस सिलेंडर बाहर निकाले। रेजीडेंशियल इलाके में स्थित दुकान में रखे सिलेंडर अगर फट जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
धुआं निकलते देख दी जानकारी
जेके कॉलोनी निवासी शांति देवी की फूलवाली गली लालबंगला में सुनीता शुक्ला के मकान में परचून की दुकान है। ट्यूजडे देर रात दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने उन्हें सूचना दी। जिस पर वह मौके पर पहुंचीं और दुकान का शटर खोलकर आग बुझाने के साथ ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान दुकान के सामने खड़ी एक बाइक में आग लग गई। मौके पर पहुंचे दो फायर इंजन ने आग को बुझाने का काम शुरू किया।
संकरी गली होने से परेशानी
गली संकरी होने के चलते गाड़ी अंदर न जाने की वजह से फायर ब्रिगेड कर्मियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। जानकारी पर दमकल कर्मियों ने दुकान में रखे चार खाली व एक भरा सिलेंडर को बाहर निकाला तो लोगों ने राहत की सांस ली। दुकान मालिक शांति देवी ने वताया कि बेटे की शादी के लिये सिलेंडर और पचास हजार रुपये गल्ले में रखे थे। जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है।