कानपुर (ब्यूरो) आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी द्वारा संभ्रांत लोगों व व्यापारियों के साथ पुलिस-प्रशासन की बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व एसपी कानपुर आउटर अजीत सिन्हा मौजूद रहे। डीएम ने होली समेत त्योहारों के मद्देनजर माहौल बिगाडऩे वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि थ्री डी का दुरुपयोग करने वालों को फोर डी से सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने थ्री डी के बारे में बताते हुए कहा कि दारू पीकर डीजे पर डांस से ही त्योहार पर माहौल बिगड़ता है। ऐसे लोग सुधरें नहीं तो इन पर फोर डी यानी डंडा चलेगा। पुलिस-प्रशासन ऐसे उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई करेगा। एसपी कानपुर आउटर अजीत सिन्हा ने कहा कि आपसी भाईचारे से सभी मिलकर त्योहार मनाएं।

ड्रोन कैमरे से रहेगी नजर
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने होली व शब-ए-बरात की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिये हैं। सभी थाना क्षेत्रों में होलिका दहन कमेटी, आयोजकों, धर्मगुरुओं व पीस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। कहा है कि हर छोटे विवाद को भी पूरी गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन के सहयोग से उसका तत्काल निराकरण करा लिया जाये। साथ ही हर छोटी घटना को भी पूरी गंभीरता से लेकर घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश भी दिया है। पुलिस कमिश्नर ने संवेदनशील व मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के जरिये निगरानी की जाएगी। बाजार में गश्त बढ़ाने के साथ ही अग्निशमन की भी पर्याप्त व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया है।