कानपुर (ब्यूरो)। केस्को का इलेक्ट्रिसिटी बिल के रूप में हजारों लाइव कन्ज्यूमर्स पर करीब 115 करोड़ बकाया है। इसमें गवर्नमेंट व नॉन गवर्नमेंट कन्ज्यूमर शामिल हैं। अगर डिफॉल्टर्स से ये एरियर मिल जाए तो केस्को को पॉवर सप्लाई सिस्टम दुरूस्त करने के लिए शासन के आगे हाथ न फैलाना पड़े। समय रहते ही पॉवर की डिमांड के मुताबिक सिस्टम की स्ट्रेंथनिंग के लिए आवश्यक कर सके। जिससे कन्ज्यूमर को पॉवर क्राइसिस का सामना न करना पड़े। जैसा कि इस वर्ष गर्मी में करना पड़ा है। ओवरलोडिंग आदि वजहों से पिछले वर्ष से अधिक ट्रांसफार्मर इस साल डैमेज हो गए। शासन से हेल्प मिलने के बाद अब इस समस्या के हल के लिए नए ट्रांसफार्मर व क्षमतावृद्धि की जा रही है।
1.29 लाख कन्ज्यूमर डिफॉल्टर
डिफॉल्टर्स से एरियर वसूलने के लिए केस्को ने पिछले महीने फोन घुमाओ ड्राइव शुरू की थी। इसमें 1.29 लाख डिफॉल्टर्स को शामिल किया गया है। इन डिफॉल्टर्स पर बिजली के बिल के रूप में पांच हजार रुपए से अधिक बकाया है। कुल मिलाकर इन डिफाल्टर्स पर 84 करोड़ रुपए है। केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि 30 सितंबर तक 90 ऑफिसर, 735 इम्प्लाई व 917 संविदाकर्मियों ने फोन किए.1.09 लाख से अधिक डिफाल्टर्स से फोन के जरिए संपर्क हो सका। उन्होंने 24 करोड़ रुपए जमा किए हैं।