कानपुर (ब्यूरो) मूल रूप से फर्रुखाबाद के कमालगंज निवासी 34 साल का गौरव यादव अपने पिता शालिग्राम के साथ नवाबगंज के धनऊ पुरवा गांव में किराए पर रह कर पिकअप चलाता था, जबकि शालिग्राम सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करते हैं। बड़ा भाई सौरभ व अमित गांव में रहते हैं। वही काफी समय पहले पत्नी सोनी की मौत हो जाने के बाद से मृतक गौरव का बेटा भी अपने चाचा अमित के साथ गांव में ही रहता है।

जरूरी काम से जाने के लिए
सोमवार दोपहर गौरव मकान मालिक महेश को जरूरी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था, जो वापस नहीं लौटा। देवराज गौरव का शव घर से कुछ दूर झाडिय़ों में पड़ा मिला। मृतक के पिता शालिग्राम के मुताबिक 26 तारीख की रात मकान में रहने वाले अन्य किराएदार और मकान मालिक से गौरव का विवाद हुआ था। इसी को लेकर परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूब कर मौत की बात सामने आई है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।