- एग्जाम के लिए ऑप्ट आउट का विकल्प सीए संस्थान ने स्टूडेंट्स को दिया, नहीं देनी होगी कोई अतिरिक्त फीस
KANPUR : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के स्टूडेंट्स ऑप्ट आउट का ऑप्शन चुन सकते हैं। नवंबर में एग्जाम देने की जगह जनवरी के दूसरे हफ्ते या फरवरी की शुरुआत में एग्जाम दे सकते हैं। इसके लिए वे ऑप्ट आउट का विकल्प चुन सकते हैं। यह विकल्प सैटरडे देर रात से संस्थान की एग्जाम से जुड़ी वेबसाइट पर नजर आने की बात कही गई है।
तीन स्थितियों पर यह सुविधा
ऑप्ट आउट के तहत तीन स्थितियों में स्टूडेंट्स को आगे एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इसके तहत अगर कोई छात्र संक्रमित हो या उसके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित हो अथवा जहां उसका घर है, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया हो तो वह ये विकल्प चुन सकता है। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के उपाध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा के मुताबिक, इन परीक्षार्थियों को दोनों एग्जाम देने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। इस ¨लक में परीक्षार्थी सैटरडे देर रात के बाद से अपनी जानकारी देकर यह योजना चुन सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अगर जनवरी या फरवरी में परीक्षा नहीं देना चाहते तो वे मई में नियमित समय पर एग्जाम दे सकते हैं। इसके लिए भी उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी लेकिन उन्हें फार्म जरूर भरना होगा।