कानपुर (ब्यूरो) फ्राईडे की रात से कोहरे की चादर ने सिटी का आगोश में लेना शुरू कर दिया था। देर रात एक बजे तो चन्द कदम दूर दिखना भी मुश्किल हो गया। सुबह भी लोगों का सामना घने कोहरे से हुआ। इसके बाद धुंध के कारण धूप नहीं निकल सकी। दोपहर 12 बजे के बाद सूर्य देव चमके और फिर धूप निकल आई। लेकिन बर्फीली हवाओं के आगे धूप बेअसर साबित हुई। अधिकतम तापमान 13.2 डिग्र्री सेल्सियस से अधिक नहीं पहुंच सका।
2014 के बाद सबसे ठंडा
मिनिमम टेम्प्रेचर 2 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 2014 से लेकर अब तक 7 जनवरी को कभी इतना कम टेम्परेचर नहीं रहा। सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक मैक्सिमम टेम्प्रेचर नॉर्मल से 3.2 और मिनिमम टेम्प्रेचर सामान्य से 4.0 डिग्र्री सेल्सियस कम रहा। सीएसए यूनिवर्सिटी के वेदर एक्सपर्ट एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है। बर्फीली हवाएं चलने की वजह से गलनभरी ठंड रहेगी। दोपहर में हल्की धूप निकलने की संभावना है।
माइनस तक जा चुका टेम्प्रेचर
जबरदस्त गलन के कारण पारा भी कांप रहा है। हालांकि एक दशक पहले वर्ष 2013 में 8 जनवरी को टेम्प्रेचर माइनस 1.1 डिग्र्री सेल्सियस तक जा चुका है। चार साल पहले वर्ष 2019 में 31 दिसंबर को मिनिमम टेम्प्रेचर जीरो डिग्र्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। हालांकि सबसे सर्द जनवरी का रिकार्ड वर्ष 2003 के नाम है। सीएसए के वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक जनवरी, 2003 में 8 दिन मिनिमम टेम्प्रेचर शून्य या इससे कम था।
सर्दी का सितम
डेट-- मैक्सि.टेम्प्रे.--मिनि। टेम्प्रे।
7 जनवरी-- 13.2-- 2.0
6 जनवरी-- 12.2-- 3.2
5 जनवरी-- 15.2-- 4.4
4 जनवरी-- 13.2-- 8.4
सर्द 7 जनवरी का हाल
ईयर - मैक्सि। टेम्प्रे। - मिनि। टेम्प्रेचर
2023-- 13.2--2.0
2013 - 13.0 - 2.0
2003 - 15.6 - 1.0
2002 - 21.2 - 2.0
2001 - 16.2 - 2.0
नोट- मैक्सिमम, मिनिमम टेम्प्रेचर डिग्र्री सेल्सियस में हैं)
चारों फ्लाइट फिर निरस्त
सैटरडे को एक बार फिर दिल्ली व बंगलुरू की फ्लाइट निरस्त हो गई। मुंबई की भी दोनों फ्लाइट निरस्त रहीं। मौसम के लगातार बिगड़े मिजाज को देखते हुए संडे को भी फ्लाइट्स के आने की संभावना कम ही है। सैटरडे को इंडिगो की मुंबई और बंगलुरू की फ्लाइट नहीं आई। इसी तरह स्पाइस जेट की भी दोनों फ्लाइट दिल्ली और मुंबई की नहीं आई। ऑफिसर्स के मुताबिक फ्लाइट निरस्त होने की सूचना पहले ही पैसेंजर्स को दे दी गई थी। इधर स्पाइस जेट ने अपनी दोनों फ्लाइट निरस्त करने की सूचना जारी कर दी है।