- मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने आईसीयू के लिए नामित किया नोडल अफसर, 6 बेड के आईसीयू में होंगे वेंटीलेटर्स

KANPUR: जेके कैंसर इंस्टीटयूट में इमरजेंसी सेवा शुरू होने के बाद अब 6 बेड का आईसीयू भी चलेगा। वेंटीलेटर्स की सुविधा के साथ चलने वाले इस आईसीयू में कैंसर के क्रिटिकल पेशेंट्स को इलाज मिल सकेगा। अभी कैंसर पेशेंट्स के लिए शहर में कोई भी डेडीकेटेड आईसीयू नहीं है.जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल ने इस आईसीयू के संचालन के लिए एनीस्थीसिया डिपार्टमेंट के हेड प्रो.अनिल वर्मा को नोडल अफसर नामित किया है। इसके अलावा रेडियोथेरेपी डिपार्टमेंट के डॉ.जीतेंद्र वर्मा को आईसीयू इंचार्ज बनाया गया है। शासन और जिला प्रशासन ने भी जेके कैंसर हॉस्पिटल में आईसीयू शुरू करने को लेकर सहमति दी है। प्रिंसिपल ने आईसीयू को एक हफ्ते में शुरू करने के निर्देश ि1दए हैं।

कैंसर पेशेंट्स को राहत

अभी कैंसर पेशेंट्स की हालत बिगड़ने पर जब उन्हें वेंटीलेटर की जरुरत पड़ती है तो उन्हें हैलट के मेडिसिन आईसीयू में भर्ती करना पड़ता है,लेकिन कैंसर एक्सपर्ट नहीं होने से ऐसे पेशेंट्स के इलाज में दिक्कतें आती हैं। इसी प्रॉब्लम के चलते मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने जेके कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर को अपने यहां आईसीयू शुरू करने के निर्देश दिए हैं। आईसीयू के संचालन के लिए जेके कैंसर अस्पताल के पैरामेडिकल स्टॉफ को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि आईसीयू चलाने में प्रॉब्लम न हो।