कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: फैक्ट फाइल
2015 में कानपुर स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल
996 करोड़ रुपए का बजट कानपुर के लिए अलॉट
2019 में 66 प्रोजेक्ट््स बनाकर काम शुरू किया गया
677 करोड़ खर्च होने हैं इन सभी प्रोजेक्ट्स पर
34 प्रोजेक्ट कंपलीट हो चुके हैं अब तक
32 प्रोजेक्ट्स पर अब भी काम चल रहा है
2023 जुलाई है सभी प्रोजेक्ट्स की डेडलाइन

जुलाई 2023 तक का लक्ष्य
स्मार्ट सिटी ऑफिसर्स के मुताबिक, कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगभग 996 करोड़ रुपए पास किए गए, पिछले तीन सालों में कुल 66 योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। जुलाई 2023 तक इन कामों का लक्ष्य रखा गया है, इनमें 34 प्रोजेक्ट का काम पूरा हो चुका है। जबकि 32 प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए अभी भी काम चल रहा है। ऐसे में सवाल है कि जब 36 महीनों में सिर्फ पचास परसेंट काम हुआ है तो अगले आठ महीने में बाकी पचास परसेंट काम कैसे पूरा हो सकता है। हालांकि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि हर हाल में जुलाई 2023 तक काम पूरा कर लिया जाएगा।

42.44 करोड़ से स्पोट्र्स कांपलेक्स
मार्च 2021 से पालिका स्टेडियम में 32 हजार वर्गमीटर जमीन पर लगभग 42.44 करोड़ रुपए की लागत से इनडोर स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है। लगभग 90 परसेंट काम पूरा हो गया है, इसे जल्द ही लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
वर्तमान स्थिति: 90 परसेेंट पूरा, जल्द खुलेगा

80 करोड़ से कन्वेंशन सेंटर
चुन्नीगंज में 80 करोड़ की लागत से कन्वेंशन सेंटर तैयार किया जा रहा है। जो कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल एक्टिविटी हब होगा। वर्तमान मेें कन्वेंशन सेंटर की भौतिक प्रगति 35 और वित्तीय प्रगति 20 परसेंट हो चुकी है। हांलाकि सिंतबर-2023 तक सेंटर को बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

32.48 करोड़ से वाटर स्काडा
वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट स्काडा के तहत 32.48 करोड़ की लागत से जोनल पंपिंग स्टेशन के साथ ही वाटर सप्लाई के बड़े सोर्स को यूपीएस से कनेक्ट किया जा रहा है। मेन कंट्रोल रूम बेनाझाबर स्थित जलकल मुख्यालय में होगा। दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है। सभी घरों में नल से जल पहुंचाने ओर मीटर लगाने का लक्ष्य है।

10 करोड़ से स्वीमिंग पूल
4.67 करोड़ से नानाराव पार्क का ब्यूटीफिकेशन किया जा रहा है। इसके अलावा लगभग 10 करोड़ की लागत से एक हाईटेक स्वीमिंग पूल भी बनाया जा रहा है। इसके बनने के बाद युवा यहां स्वीमिंग की क्लास ले सकेंगे.जिसे जुलाई 2023 के पहले-पहले बनाने का लक्ष्य है।

6 करोड़ से परमट कॉरिडोर
काशी की तर्ज पर परमट आनंदेश्वर मंदिर को छह करोड़ से कॉरिडोर बनाया जा रहा है। तीन चरणों में काम होना है। इसके अलावा यहां चारों तरफ की रोड स्मार्ट बनाई जानी है।

5.5 करोड़ से गांधी भवन लाइटिंग
शहर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए फूलबाग स्थित गांधी भवन की साढ़े पांच करोड़ रुपए से सीरत बदली जा रही है। इसके अलावा एक करोड़ रुपए से रोड भी बनाई जाएगी।

स्मार्ट सिटी के इन प्रोजेक्ट्स पर चला रहा काम
1.08 करोड़ से बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में वेंडर क्यिोस्क
1.25 करोड़ से कोतवाली, लालइमली में फसाड लाइटिंग
5.5 करोड़ से फूलबाग गांधी भवन पर प्रोजेक्शन मैपिंग
01 करोड़ से फूलबाग से गांधी भवन जाने वाली रोड
2.35 करोड़ से सिटी के छह पार्कों को स्मार्ट बनाना
2.25 करोड से तीन चरणों में परमट कॉरीडोर बनाना
3.5 करोड़ से बड़ा चौराहा का डेवलपमेंट
3.75 करोड़ से दो चरणों में ग्रीन पार्क में विजिटर गैलरी
5.5 करोड़ से ग्रीन पार्क में बैडमिंटन व टेबल टेनिस कोर्ट, जिम हॉल
03 करोड़ से चुन्नीगंज कन्वेंशन सेंटर के चारों ओर स्मार्ट रोड
05 करोड़ से दस पार्कों में ओपन जिम, पार्कों का डेवलपमेंट
3.5 करोड़ से छह सरकारी भवनों में सोलर प्लांट
6 करोड़ से आनंदेश्वर मंदिर के पास सार्वजनिक जन सुविधा
4 करोड़ से तीस स्मार्ट बस स्टॉप का निर्माण और विकास
4 करोड़ से स्लम एरिया में सार्वजनिक सुविधाओं का विकास
3.5 करोड़ से तुलसी उपवन का सौंदर्यीकरण
5 करोड़ से ट्रैफिक सिस्टम को दुरस्त करना
80 लाख से ई-बस एप को डेवलप करना
1.75 करोड़ से वेब आधारित प्रॉपर्टी का मैप

ये काम हुए पूरे
नानाराव पार्क का ब्यूटीफिकेशन, स्मार्ट क्लास रूम, कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन, वेस्ट कलेक्शन गाडिय़ां, वेस्ट कलेक्शन मशीन, कारगिल पार्क में सिंथेटिक ट्रैक, अहिरवां चार्जिंग स्टेशन, फूलबाग में स्मार्ट रोड, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, पॉल्यूशन सेंसर बोर्ड समेत अन्य लगभग 34 प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है।

जुलाई 2023 तक हर हाल में सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है। जिसे समय रहते ही पूरा कर लिया जाएगा।
आरके सिंह, प्रभारी, स्मार्ट सिटी