- सरकारी स्कूलों में कोविड-19 के संक्रमण से बचने के इंतजाम नहीं

- शिक्षक संगठनों ने डीआईओएस को लेटर भेजकर जताई नाराजगी

KANPUR (14 Oct): आप स्कूल खोल रहे हैं लेकिन कोविड प्रोटोकॉल फॉलो कैसे होगा। आपने स्कूलों को इसके लिए बजट तो दिया ही नहीं है। किसी कर्मचारी की जान से कैसे खिलवाड़ किया जा सकता है। यह बातें वेडनेस डे को डीआईओएस को लेटर लिखकर नाराज शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने कही।

गौरतलब है कि 19 अक्टूबर से स्कूल खोलने के लिए शासन की ओर से आदेश आए हैं।

यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने वेडनेस डे को डीआईओएस को लेटर भेजकर विद्यालयों में कोविड-19 संबंधी सभी तरह के प्रबंध कराने की बात कही है। साथ ही टीचर्स के अन्य मुद्दों के सॉल्यूशन कराने को भी कहा है।

डिप्टी सीएम को ट्वीट कर दी जानकारी

यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों के लिए हैंड सैनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से कराई जाए। इसी तरह यूपी माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी ने विद्यालयों में किसी तरह का प्रबंध न होने की जानकारी डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा को ट्वीट कर दी। बोले कर्मियों की जान से खिलवाड़ ठीक नहीं है। डीआईओएस सतीश तिवारी ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन कैसे करना है, इस संबंध में जो डीएम के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं उनकी जानकारी प्रधानाचार्यों को दे दी गई है।