कानपुर(ब्यूरो)। आवास विकास परिषद ने 13 वर्ष पहले मंधना से बिठूर के बीच में हाउसिंग स्कीम लाने की तैयारी की थी, लेकिन पहले टप्पल अलीगढ़ में खूनी टकराव और फिर नई लैंड एक्वीजिशन पॉलिसी में दोनों हाउसिंग स्कीम कागजों में लटक कर रह गई थीं। बाहर नहीं आ सकी थीं। अब एक बार फिर आवास विकास परिषद ने हाउसिंग स्कीम लाने की तैयारी की है। हालांकि फिलहाल दो की बजाए एक ही हाउसिंग स्कीम लाएगा। हाउसिंग स्कीम का एरिया भी पहली की दोनों हाउसिंग स्कीम की तुलना में आधा से कम कर दिया है। बावजूद इसके हाउसिंग स्कीम नम्बर 4 में लगभग 10 हजार प्लाट निकलने की उम्मीद है। बुधवार को लखनऊ में हुई आवास विकास परिषद यूपी की बोर्ड मीटिंग में यह प्रपोजल पास कर दिया गया है।

नौबस्ता व कल्याणपुर में ला चुका
आवास विकास परिषद सिटी में नौबस्ता व कल्याणपुर एरिया में हाउसिंग स्कीम ला चुका है.आखिरी हाउसिंग स्कीम वर्ष 1996 ने डेवलप की थी। इसके बाद वर्ष 2009 में मंधना-बिठूर के बीच 597.44 हेक्टेयर में हाउसिंग स्कीम लाने की तैयारी की है, जिसमें 22 हजार प्लॉट निकलने का दावा किया गया था। हालांकि अब केवल मंधना हाउसिंग स्कीम 4 को हकीकत में बदलने की तैयारी है। इसका एरिया भी 273.71 हेक्टेयर से घटाकर 223 हेक्टेयर किया गया है। बावजूद इसके 10 हजार प्लॉट निकलने की उम्मीद है।

डीएम को लेटर भेजा
आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता अभिषेक राज का कहना है कि जमीन के अधिग्रहण की तैयारी है। ताकि आवास विकास परिषद आवासीय योजना को जल्द लांच कर सके। आवास विकास परिषद के ऑफिसर्स ने पिछले दिनों जिलाधिकारी को इस संबंध में लेटर भी भेजा था। जिसमें जानकारी दी गई थी कि प्रपोज्ड हाउसिंग स्कीम की जमीन पर आवास विकास परिषद अधिनियम 1965 की धारा 28 जारी की गई है। इसके तहत जमीन की बिक्री और खरीद पर रोक लगी है। इसके बाद भी धड़ल्ले से दाखिल खारिज हो रहे हैं। जिन्हें रोका जाए।

2009 में इन हाउसिंग स्कीम्स की हुई थी प्लानिंग
मंधना हाउसिंग स्कीम न। 4
जमीन - बिठूर के बगदौधी बांगर, बगदौधी कछार, पेम, बिरतियान गांव टोटल एरिया- 273.71 हेक्टेयर

मंधना हाउसिंग स्कीम न.5
जमीन-- बिठूर के बगदौधी कछार, बगदौधी कछार, बैकुंठपुर, गंभीरपुर कछार गांव
टोटल एरिया - 323.73 हेक्टेयर