कानपुर (ब्यूरो ) गजनेर के दुआरी में किसान राजकुमार का पुराना कच्चा मकान है। पिछले हिस्से को उन्होंने पक्का बनवा रखा है। जिसमें बेटे दिनेश व परिवार वालों के साथ वे रहते हैं। आगे के तरफ बचे हुए हिस्से को भी पक्का करवाने की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार दोपहर एक बजे करीब हल्की बारिश हो रही थी। इसी दौरान मकान भरभराकर गिर गया। इससे परिवार के लोग मलबे में दब गए। चीखपुकार मची तो गांव के लोग जुट गए और सभी को बाहर निकाला।
दामाद ने तोड़ दिया दम
हादसे में राजकुमार के बेटे दिनेश की पांच साल की बेटी सेजल, दामाद सेरुआ गांव निवासी 26 साल के छोटेलाल की मौत हो गई। इसके अलावा राजकुमार उनकी पत्नी रानी, सेजल की बहन आठ साल की काजल व छोटेलाल का भतीजा ङ्क्षरकू भी घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मिलेगी सरकारी आर्थिक मदद
हादसे की सूचना पर गजनेर एसओ शिवशंकर ङ्क्षसह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। दिनेश ने बताया कि बहनोई छोटेलाल अपने भतीजे संग घर पर आए थे। सभी उनको वहीं बैठाकर चाय नाश्ता करा रहे थे। अचानक मकान भरभरा कर गिर गिरने से हादसा हो गया। एसडीएम अकबरपुर वागीश शुक्ला ने बताया कि कानूनगो हरीशंकर ने जांच की है। पीडि़त परिवार को दैवीय आपदा के तहत आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।
रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से सभी का रोकर बुरा हाल है। छोटेलाल की पत्नी ओमनी पति व भतीजे की मौत से बार बार बेसुध होकर गिर रही थीं। वहीं सेजल के पिता दिनेश भाई तिरूष और अन्य लोग भी बिलखते रहे। ओमनी मायके में कई दिन से मासूम बेटी वैष्णवी संग थी। उसे क्या पता था कि ऐसा हो जाएगा। दिनेश ने बताया कि मकान जर्जर था उसे पक्का कराने की सोच रहे थे। बारिश होने पर अचानक से मकान गिर गया।