- ट्यूजडे शाम होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की मीटिंग में फैसला, शासन की गाइडलाइन का होगा पूरा पालन

- रात की टाइमिंग को लेकर भी की गतिरोध खत्म, सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगे सभी रेस्टारेंट

KANPUR : अनलॉक-1 में मॉल्स के बाद अब होटल और रेस्टोरेंट्स का खुलना भी तय हो गया है। रात की टाइमिंग को लेकर होटल व रेस्टोरेंट संचालकों का गतिरोध खत्म हो गया है। ट्यूजडे को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की मीटिंग में शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए इन्हें खोलने का फैसला किया गया। जिसके बाद महीनों से बंद पड़े होटलों में साफ सफाई के साथ उन्हें सेनेटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

बन गई सहमति

जाफरान रेस्टोरेंट में हुई मीटिंग में तय हुआ कि गाइडलाइन के मुताबिक ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रेस्टोरेंट्स को चलाया जाएगा। मालूम हो कि रेस्टोरेंट्स को खोलने और बंद करने की टाइमिंग सुबह 10 से रात 8 बजे तक ही है। इसी बात पर रेस्टोरेंट्स और होटल्स के ओनर्स को आपत्ति थी। उनके मुताबिक, रात में ही लोग डिनर के लिए निकलते हैं यह बिजनेस का पीक टाइम होता है। ऐसे में 8 बजे बंदी के आदेश से रेस्टोरेंट खोलने से कोई फायदा नहीं होगा। हालांकि मीटिंग के बाद इन्हीं शर्तो के साथ रेस्टोरेंट और होटल खोलने पर सहमति बन गई। मीटिंग में गुलशन धूपर, हरदीप सिंह, विजय कपूर, गौरव सेठी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।