कानपुर (ब्यूरो) नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम निवासी 28 साल के सुमित कनौजिया प्राइवेट काम करते थे। उन्हें अपने दोस्त मछरिया बुढ़पुर निवासी तौसीफ, नाजिम, शुएब, परवान और शीतुल के साथ सचेंडी निवासी छोटू की शादी में जाना था। सभी दोस्तों ने मछरिया के शाहनवाज की अर्टिगा गाड़ी बुक कराई थी। सभी दोस्तों ने नौबस्ता में मिलने की बात कहकर गाड़ी नौबस्ता बुला ली थी।
नौबस्ता से निकले थे सभी मछरिया निवासी ड्राइवर शकील कार लेकर नौबस्ता समय से पहुंच गया था। यहां से सभी कार में सवार होकर छोटू की शादी के लिए निकले थे। देर रात ढाबे से नाश्ता करने के बाद सभी निकले थे। अभी वे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास पहुंचे थे। अचानक ड्राइवर को विपरीत दिशा से आ रही बाइक दिखाई दी। बाइक कार के बहुत करीब आ गई थी। बाइक सवार को बचाने की कोशिश में कार पर ड्राइवर का कंट्रोल नहीं रहा और कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
उड़े कार के परखच्चे
तेज रफ्तार होने से कार के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर शकील व उसके सभी साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी घटनास्थल के पास स्थित ढाबा संचालक ने कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बर्रा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान सुमित कनौजिया और तौसीफ की मौत हो गई। सबसे पीछे की सीट पर बैठे परवान और शीतुल आंशिक रूप से घायल हुए थे। फस्र्ट एड के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
ड्राइवर समेत तीन की हालत गंभीर
ड्राइवर समेत तीन युवकों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पहुंची पीआरवी ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दिसंबर में हुई थी सुमित की शादी
हंसपुरम निवासी 28 साल के सुमित कनौजिया निजी फर्म में काम करते थे। उनके परिवार में मां सुषमा, छोटा भाई अमित और बहन आकांक्षा है। 1 दिसंबर को सुमित की शादी श्वेता से हुई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। जब बेटे का शव देखा तो कोहराम मच गया। वहीं हादसे में मृत दूसरे युवक 20 साल के तौसीफ के परिवार में मां छिद्दन और भाई नौशाद है। तौसीफ भी निजी फर्म में नौकरी करता था।