कानपुर (ब्यूरो) बर्रा आठ ब्लिस हास्पिटल चौराहे पर सोमवार दोपहर पुलिस का लोगो लगी एक बाइक पर वर्दीधारी अपने दाएं कंधे पर रायफल टांगकर एक शख्स से बातचीत करने दिखा। इस दौरान होमगार्ड की रायफल को वह शख्स अपने हाथों में लेकर इधर-उधर घुमा रहा था। होमगार्ड कुछ देर के लिए बाइक छोड़ कर कहीं चला भी गया। वह लौटकर आया और रायफल दोबारा कंधे पर टांगकर एक अन्य को बाइक पर बैठाकर चला गया। किसी ने मामले का मोबाइल से वीडियो बना इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
एसीपी ने की है जांच
डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि प्रकरण की जांच एसीपी ने की है। वीडियो में दिख रहे होमगार्ड का नाम सर्वेश कुमार यादव है। उसमें दिखाई देने वाली रायफल थ्री नाट थ्री है, जो अब उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रयोग में नहीं लाई जा रही है। मामले में होमगार्ड के खिलाफ जिला कमांडेंट के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। वहीं, होमगार्ड कमांडेंट विशंभर मिश्रा ने बताया कि होमगार्ड सर्वेश की ड्यूटी एसीएम पंचम के यहां थी। वह वहां कैसे पहुंच गया। इसकी जानकारी नहीं है। उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।