-कालाबाजारी की शिकायतों के बाद डीएम ने मेडिकल स्टोर्स पर की छापेमारी, किट न मिलने पर दिया नोटिस

- किट की उपलब्धता के फ्लैक्स लगाने के आदेश, ओवरचार्जिग पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

KANPUR: सिटी में हजारों की संख्या में एसिम्टोमैटिक कोरोना पेशेंट मिल रहे हैं। इनको होम आइसोलेट किया जा रहा है। ऐसे पेशेंट्स को होम आइसोलेशन किट की जरूरत होती है। जिसकी कालाबाजारी शुरू हो गई है । लगातार शिकायतों के बाद डीएम आलोक तिवारी ने फ्राइडे को कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। हैलट स्थित पापुलर मेडिकल स्टोर, मोहन केमिस्ट व मां केमिस्ट में छापेमारी की गई, यहां होम आइसोलेशन किट नहीं मिली। इसको लेकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि तीनों मेडिकल स्टोर्स को नोटिस जारी करें। ये भी कहा कि किसी भी हाल में 1100 रुपए से अधिक रेट न लिए जाएं। ओवरचार्ज करने वालों पर कार्रवाई करें।

पल्स की मॉनीट¨रग आसान होगी

डीएम ने कहा कि जिस भी मेडिकल स्टोर पर आइसोलेशन किट उपलब्ध है, वहां रेट के साथ बड़ा फ्लैक्स भी लगाया जाए, जिससे लोगों को जानकारी मिल सके। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। बता दें कि जो पेशेंट होम आइसोलेशन पर रहेंगे उन्हें ये किट लेना कंपलसरी होगा। किट लेने के साथ ही होम आइसोलेशन में मरीज समय-समय पर टेम्परेचर और ऑक्सीजन लेवल भी नापेंगे। अगर किसी की पल्स कम आती है तो तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क किया जाएगा, जिससे संबंधित मरीज को हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा सके।

होम आइसोलेशन किट में ये होगा मौजूद

-25 पीस थ्री लेयर मास्क

-एक पल्स ऑक्सीमीटर

-हैंडग्लव्स

-¨जक टैबलेट

-विटामिन सी 30 टेबलेट

-विटामिन डी 3 सैशे

-एक डिजिटल थर्मामीटर