-सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए और फोन कॉल से शराब घर तक पहुंचाने की मिल रही हैं लगातार शिकायतें

-होम डिलीवरी के लिए वाट्सएप और सोशल साइट्स पर कई नंबर भी हो रहे हैं वायरल, सर्विलांस सेल एक्टिव

KANPUR: लॉकडाउन के दौरान सभी गैरजरूरी चीजों की दुकानों के साथ वाइन शॉप्स भी बंद चल रही है। लेकिन, शराब के शौकीनों तक इसे पहुंचाने के लिए शराब की तस्करी से लेकर होम डिलीवरी तक की फैसेलिटी शुरू हो गई है। इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया पर वाइन शॉप की फोटो के साथ फोन नंबर भी सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर शेयर किए जा रहे हैं। जिन पर काल करके मनचाहे ब्रांड की शराब की होम डिलीवरी करने का भी दावा किया जा रहा है।

वहीं कानपुर पुलिस इससे पहले कई जगहों पर शराब की तस्करी करने वालों को पकड़ चुकी है। जिसके पास से देसी और अंग्रेजी दोनों तरह की शराब बरामद की गई है। तीन दिन पहले ही कल्याणपुर आवास विकास में जरुरतमंदों को खाना वितरण के नाम पर चल रही शराब की बिक्री के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन शराब बेचने वालों ने दूसरे तरीके निकाल लिए।

ई-वॉलेट से पेमेंट

सोशल मीडिया के जरिए शराब की बिक्री के लेकर सर्विलांस सेल को सक्रिय किया गया है। जोकि फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर आने वाले मैसेज के बारे में पता लगा रहे हैं। पता चला है कि इन नंबरों पर शराब मंगाने के लिए पेमेंट आनलाइन या ई वॉलेट के जरिए पहले ही करना पड़ता है। ऐसे में साइबर धोखाधड़ी का खतरा भी बरकरार है। वहीं सर्विलांस सेल ने ऐसे नंबरों को सर्विलांस पर लेना भी शुरू कर दिया है।

--------------------

पुलिस को मतलब नहीं कहां से आ रही है शराब

सिटी में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। इससे पुलिस अच्छी तरह से वाकिफ है। दो दिन पहले सीसामऊ पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करते हुए 5 लोगों को अरेस्ट भी किया था। इनमें से दो युवक तो कार से होम डिलीवरी कर रहे थे । वह पुलिस को चकमा देने के लिए कार में राहत सामाग्री बांटने का स्टीकर भी लगाए थे। उनके पास से 150 पेटी शराब मिली थी। इसी तरह बाइक से ले जा रही आठ बोतल व पैदल सप्लाई की जा रही 50 क्वार्टर भी मिली थीं। लेकिन पुलिस ने यह पता लगाने का प्रयास नहीं किया कि यह शराब कहां से आ रही है। अगर ऐसा करती तो शायद शराब की चोरी-छिपे हो रही बिक्री पर रोक लगती है। वहीं पिछले दिनों एक के बाद एक कई शराब ठेकों के ताले भी टूटे , शराब की बोतलें चोरी हुई .फिर भी पुलिस ने कुछ नहीं किया ।

-----------------