जैक्सनविले के 35 वर्षीय क्रिस्टोफ़र चाने को एक साल की एफ़बीआई जांच के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया गया। चाने का कहना है कि वह सितारों के व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के शौकीन थे।

चाने को मिली कई तस्वीरों में स्कारलेट जोहान्सन की एक नग्न तस्वीर भी शामिल थी, जो बाद में इंटरनेट में भी देखी गई। एफ़बीआई का कहना है कि उनके चलाए हुए ‘ऑपरेशन हैकराज़ी’ में क्रिस्टीना एग्विलेरा समेत 50 से ज्यादा पीड़ितों की पहचान की गई। सभी आरोप सिद्ध हो जाने पर क्रिस्टोफ़र चाने को 121 वर्षो के कैद की सज़ा दी जा सकती है।

हैकिंग

फ़्लोरिडा में पत्रकारो से बातचीत के दौरान चाने ने कहा कि उनके इस शौक की शुरुआत हॉलीवुड के सितारों के बारे मे जानने की उत्सुकता से हुई। बाद में वह सितारों के व्यक्तिगत जीवन मे सेंध लगाने के शौकीन हो गए।

चाने ने विशेष तौर से एक ऐसा सिस्टम तैयार किया था जिससे सितारों को मिलने वाले हर एक ई-मेल की कॉपी उनके पास पहुँच जाती थी। चाने पर फ़िल्मों के स्क्रिप्ट और वित्तीय जानकारियाँ भी चुराने के आरोप है। क्रिस्टोफ़र चाने का कहना है कि वह शर्मिंदा है और उन्हें पता है कि उन्होंने जो किया है, वो ग़लत है।

चाने को फ़्लोरिडा के एक कोर्ट मे शुक्रवार को पेश किया जाएगा।

International News inextlive from World News Desk