कानपुर (ब्यूरो) बैरिकेडिंग तोड़कर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर आ गए और होली खेलने लगे। इसी बीच आतिशबाजी भी शुरू हो गई। जश्न मना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। यहां धारा 144 का भी खुला उल्लंघन किया गया। जो पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे उन्होंने समर्थकों को रोकने की कोशिश भी नहीं की। दोपहर बाद सुरक्षा के लिए बनाए गए सारे नियम तार-तार हो गए। समर्थक बंद बैरिकेडिंग खोलकर अपने आप जाने लगे।

खूब बजे ढोल और नगाड़े
डीएम और पुलिस कमिश्नर ने प्रत्याशियों और दूसरे लोगों के साथ बैठक कर जश्न पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद भी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। मजे की बात तो ये है कि हंगामे के बीच से पुलिस की गाडिय़ां निकलती रहीं लेकिन किसी ने रोकने की जहमत नहीं उठाई।

आसपास खुली रहीं दुकानें
काउंटिंग के दौरान मतगणना स्थल से 200 मीटर तक दुकानें न खोलने के आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद 200 मीटर के दायरे में तमाम दुकानें न सिर्फ खुली नजर आईं बल्कि इन दुकानों पर ओवररेट भी किया जाता रहा। वहीं गल्लामंडी के अंदर मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित था। पूरे परिसर में कहीं भी मोबाइल पर प्रतिबंध नहीं दिखाई दिया। हालांकि गल्लामंडी के गेट पर खड़े पुलिसकर्मी मोबाइल जमा करने के लिए कह रहे थे लेकिन न तो पुिलसकर्मियों पर इनके कहे का कोई असर हो रहा था और न ही दूसरे विभाग के लोगों पर

सीनियर ऑफिसर्स के सामने तो अलर्ट
हंगामे की सूचना पर सीनियर ऑफिसर्स भी अलर्ट हो गए। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना, जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी और आनंद कुलकर्णी एक्टिव हो गए। सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ पूरे काउंटिंग स्थल का निरीक्षण किया। दल बल के साथ पहुंचे अधिकारियों को देखते ही पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई। चंद मिनट बाद ही पुलिस कर्मी एज यूजुअल नजर आने लगे।

सोशल मीडिया से अपडेट रहे लोग
मतगणना स्थल के बाहर तो हर राउंड के बाद घोषणा हो रही थी लेकिन शहर में रहने वालों ने दिन भर टीवी और सोशल मीडिया के जरिए चुनव रिजल्ट का हाल जाना। इसके जरिए वे हर चरण का हाल जानते रहे। सभी 10 सीटों पर सुबह से चक्रवार ब्योरा जानने के लिए लोग टीवी व इंटरनेट मीडिया, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दर्ज होने वाले आंकड़ों से भाजपा, सपा, कांग्रेस के प्रत्याशियों की हार-जीत का आकलन करते रहे। पूरे दिन सोशल मीडिया भगवा संदेशों से सराबोर रहा।