-राजूपाल ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की एप्लीकेशन दी, पुलिस करेगी विरोध

KANPUR : शू¨टग रेंज की जमीन पर कब्जा कर प्लॉ¨टग कराने वाले आरोपी 20 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर रामदास के साथी राजूपाल ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की एप्लीकेशन दी है। पुलिस ने इविडेंस के साथ एप्लीकेशन कैंसिल कराने की तैयारी में है। वहीं पुलिस की तीन टीमें अभी तक हिस्ट्रीशीटर व फरार आरोपियों को नहीं पकड़ सकी।

30 से ज्यादा प्लॉट

पुलिस की शू¨टग रेंज की जमीन पर कब्जा करके शातिरों ने 30 से ज्यादा प्लॉट काट दिए थे। इस मामले में कोहना थाने में रामदास, उसके बेटे राजेंद्र, साथी राजू पाल, सुरेश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार करने के बाद मुकदमे में रीयल एस्टेट कंपनी के प्रोपराइटर सुजीत सिंह और एक एजेंट मनोज कुमार का नाम बढ़ाया था। मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही पुलिस राजेंद्र, राजू, सुरेश और सुजीत के खाते फ्रीज करा चुकी है। रामदास के खातों का ब्योरा सामने नहीं आया है। सीओ कर्नलगंज दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश हो रही है।