कानपुर (ब्यूरो) गृह मंत्रालय के अधीन राजभाषा विभाग ङ्क्षहदी के प्रचार के लिए हर साल चार क्षेत्रीय सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्ष से यह सम्मेलन नहीं हो पा रहे थे। इस साल पहला क्षेत्रीय सम्मेलन 22 अक्टूबर को गोवा में हुआ और अब दूसरा सम्मेलन सीएसए में सैटरडे को होगा। केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों आदि के लिए यह सम्मेलन किया जा रहा है।


गृह राज्यमंत्री आएंगे
समारोह में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि होंगे। गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक विशिष्ठ अतिथि होंगे। अतिथि केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत राजभाषा में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। राजभाषा विभाग की सचिव अंशुलि आर्या, केंद्रीय कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे। संयुक्त सचिव ने बताया कि सभी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों की रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने की सुविधा शुरू की है। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पुरस्कारों का मूल्यांकन किया जाता है। प्रेसवार्ता में उपनिदेशक केपी शर्मा, निदेशक मोहन लाल, बीएल मीना व उप संपादक डा। धनेश द्विवेदी रहे।