- 14 दिसम्बर को शहर आ रहे पीएम मोदी अटल घाट गंगा बैराज के पास कई स्टेट के सीएम व ऑफिसर्स संग करेंगे गंगा काउंसिल की मीटिंग
-बैराज व गंगा से गुजर रहीं हैं आरपीएच ट्रांसमिशन को दो एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन, केस्को से लेकर ट्रांसमिशन ऑफिसर तक इसे लेकर टेंशन में
-शटडाउन लेने पर ठप हो जाएगी आरपीएच से जुड़ी एक चौथाई सिटी की लाइट, 7 दिसंबर को सीएम ने भी सिक्योरिटी परपज से दिलाया था ध्यान
KANPUR: प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी 14 दिसंबर को बैराज के पास गंगा की गोद में बैठकर कई स्टेट्स के सीएम और सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट के ऑफिसर्स के साथ मंथन करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों में ऑफिसर जोर-शोर जुटे हुए हैं, लेकिन गंगा व बैराज से गुजरी 220 केवी की दो हाईटेंशन लाइन उन्हें टेंशन दे रही है। पिछले दिनों पीएम आगमन की तैयारी की समीक्षा करने अटल घाट गंगा बैराज पहुंचे चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने भी सिक्योरिटी परपज से इन हाईटेंशन लाइनों को लेकर ऑफिसर्स का ध्यान दिलाया था। फिलहाल ऑफिसर्स को समझ में नहीं आ रहा है क्या करें? क्योंकि हाईटेंशन लाइनें शिफ्ट नहीं हो सकती हैं। अगर शटडाउन किया तो सिटी के बड़े हिस्से हिस्से की बिजली गुल हो जाएगी।
पनकी व उन्नाव से जुड़ा आरपीएच ट्रांसमिशन
दरअसल वीआईपी रोड किनारे स्थित रिवर साइड पॉवर हाउस में 220 केवी ट्रांसमिशन स्टेशन बना हुआ है। इसमें एक 220 केवी लाइन पनकी-आरपीएच और दूसरी सोनिक उन्नाव से आरपीएच तक आती है। ट्रांसमिशन ऑफिसर्स के मुताबिक आरपीएच 220 केवी को डबल सप्लाई है। एक पनकी और दूसरी 400 केवी सोनिक उन्नाव ट्रांसमिशन स्टेशन हैं। अगर एक फेल हो जाए तो दूसरे से जोड़कर आरपीएच 220 केवी चलाया जाता रहे।
10 लाख लोग होंगे प्रभावित
ट्रांसमिशन स्टेशन से नार्थ सिटी के फूलबाग, दालमंडी, शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस रोड, घंटाघर, सरसैयाघाट, खासबाजार, छप्पर मूलगंज, ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क, हैलट सहित 13 सबस्टेशन जुड़े हुए हैं। इसके अलावा इस ट्रांसमिशन स्टेशन से 3 इंडीडिपेंडेंट फीडर भी जुड़े हुए हैं। इनमें रिजर्व बैंक, एचबीटीआई और टेलीफोन एक्सचेंज मालरोड शामिल हैं। कुल मिलाकर लगभग 10 लाख लोगों को आरपीएच 220 केवी से जुड़े केस्को सबस्टेशन व इंडीडिपेंडेंट फीडर से पॉवर सप्लाइर्1 होती है।
हो रही माथापच्ची
सात दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ अटल घाट गंगा बैराज गए थे। उन्होंने बोट में बैठकर पीएम के मीटिंग करने की जानकारी दी थी। साथ ही सिक्योरिटी परपज से वहां से गुजर रहीं हाईटेंशनों पर ऑफिसर्स को ध्यान दिलाया था। इस दौरान डीएम विजय विश्वास पंत, केस्को एमडी अजय कुमार, चीफ इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे। हालांकि ट्रांसमिशन ऑफिसर नहीं थे।
--सीएम ने बैराज व गंगा से निकली एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइनों पर ध्यान दिलाया था। ये 220 केवी की लाइनें ट्रांसमिशन की है। उन्हें सीएम की चिंता से अवगत करा दिया गया है.-- शैलेन्द्र कुमार, चीफ इंजीनियर केस्को
-- केस्को ने मामले की जानकारी दी है। ये 220 केवी की लाइनें पनकी और सोनिक उन्नाव से आरपीएच को जा रही है। लाइनें शिफ्ट होना तो मुश्किल हैं। बन्द करने पर काफी लोग प्रभावित होंगे। इस मामले की जानकारी सीनियर ऑफिसर्स को दी जा रही है। उनके निर्देशों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। -- आरके मिश्रा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, ट्रांसमिशन
आरपीएच 220 केवी से जुड़े
सबस्टेशन- कैपेसिटी
फूलबाग-- 20 एमवीए
दालमंडी--20 एमवीए
घंटाघर--10 एमवीए
एक्सप्रेस रोड--05 एमवीए
खास बाजार--15 एमवीए
छप्पर मूलगंज--15 एमवीए
सरसैयाघाट--15 एमवीए
आरपीएच ओल्ड--10 एमवीए
जलसंस्थान--3 एमवीए
आरपीएच न्यू--10 एमवीए
बीएस पार्क-- 20 एमवीए
हैलट-- 10 एमवीए
बेनाझाबर--05 एमवीए
इंडीडिपेंडेंट फीडर- कैपेसिटी
आरबीआई-- 10 एमवीए
टेलीफोन एक्सचेंज--1.5 एमवीए
एचबीटीआई-- 5 एमवीए