कानपुर(ब्यूरो)। गवर्नमेंट आईटीआई पांडु नगर के स्टूडेंट्स को अब प्रैक्टिकल के लिए कंप्यूटर्स के खाली होने का वेट नहीं करना पड़ेगा। कैंपस में खाली पड़े मैदान में 1.72 करोड़ के बजट से यहां 100 कंप्यूटर कैपिसिटी वाली आईटी लैब बन रही है। लैब को यूपी प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा बनवाया जा रहा है। लैैब को पांडु नगर कैंपस में गवर्नमेंट आईटीआई लाल बंगला के सामने खाली पड़ी जमीन पर बनवाया जा रहा है।

कोपा और आईटी ट्रेड
इस लैैब में आईटीआई से कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) और आईटी ट्रेड के स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल कर सकेंगे। अभी तक शहर में किसी भी आईटीआई में इतनी ज्यादा कैपिसिटी वाली लैब नहीं हैैं। वर्तमान की लैबों में कंप्यूटर कम होने की वजह से स्टूडेंट्स को सिस्टम खाली होने का इंतजार करना पड़ता है जो कि नई लैब के बन जाने के बाद खत्म हो जाएगा।

साल के अंत तक होगी तैयार
न्यू लैब की बिल्ंिडग को बनाने का काम साल के अंत तक खत्म हो जाएगा। फिलहाल नींव भरने के अलावा पिलर खड़े हो चुके हैैं। इस काम को पूरा होने के बाद कंप्यूटर, एसी और फर्नीचर समेत अन्य इंक्विपमेंट की बिक्री की जाएगी।

स्टूडेंट के लिए बन गई सेफ्टी लैब
आईटीआई स्टूडेंट्स को काम के साथ सेफ्टी के मानकों और इक्विमेंट
को जानना भी जरूरी होता है। इनकी जानकारी न होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सेफ्टी इक्विपमेंट के बारे में स्टूडेंट्स को बताने के लिए कैंपस में एक प्राइवेट कंपनी ने सीएसआर फंड से सेफ्टी लैब बनवाई है। लैब में अग्निशमन यंत्र चलाना, फस्र्ट ऐड किट का यूज और काम के दौरान ध्यान रखी जाने वाली बातों का बताया जाएगा। इस लैब मेें सभी ट्रेड के स्टूडेंट्स ट्रेनिंग लेंगे।
कोट
आईटी लैब के बन जाने से कंप्यूटर प्रैक्टिकल के लिए स्टूडेंट्स को सिस्टम का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बिल्डिंग बनने के बाद खरीदारी शुरू की जाएगी। इसके अलावा सेफ्टी लैब में स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाने लगी है।
डॉ। नरेश कुमार, प्रिंसिपल, गवर्नमेंट आईटीआई पांडु नगर
--------------
इसी साल तैयार हो जाएगी लैब
-लैैब में आईटीआई से कोपा और आईटी ट्रेड के स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल कर सकेंगे
-अभी तक शहर में किसी भी आईटीआई में इतनी ज्यादा कैपिसिटी वाली लैब नहीं हैैं
-वर्तमान में कंप्यूटर कम होने से स्टूडेंट्स को सिस्टम खाली होने का इंतजार करना पड़ता है
-न्यू लैब की बिल्ंिडग को बनाने का काम इस साल के अंत तक खत्म हो जाएगा
- पांडु नगर कैंपस में लैब को यूपी प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा बनवाया जा रहा है।