कानपुर (ब्यूरो) बर्रा-4 निवासी अजय मिश्रा फर्नीचर कारोबारी है। उनकी जरीब चौकी में फर्नीचर की दुकान है। परिवार में 41 साल की पत्नी नीलू, 10 साल का बेटा रूद्र और दो बेटियां रिद्धि और माही है। कारोबारी ने बताया कि फ्राइडे को गुरु पूर्णिमा के मौके पर वे सुबह करीब आठ बजे बाइक से पत्नी और बेटे के साथ महाराजपुर स्थित ड्योढी घाट गंगा स्नान करने जा रहे थे।

सभी को तुरंत हैलट भेजा
नौबस्ता चौराहा से एलीवेटेड हाईवे पर चढ़ते ही एक अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक समेत सभी डिसबैलेंस होने से गिर पड़े। संभल पाते इससे पहले पीछे से आ रहा ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। हादसे में पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एलएलआर अस्पताल (हैलट) भेजा। जहां डॉक्टर ने मां बेटे को मृत घोषित कर दिया। मां-बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
हाईवे पर 13 ब्लैक स्पॉट्स
इसे एनएचएआई की लापरवाही मानी जाए या स्थानीय पुलिस प्रशासन की। जब जब ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए, तब तब इस मर्जिंग प्वाइंट(नौबस्ता चौराहा) का नाम सामने आया। इस ब्लैक स्पॉट को खत्म करने की कई बार कवायद की गई लेकिन इसे खत्म नहीं किया जा सका। बताते चलें कि जिले से निकलने वाले 32 किलोमीटर के हाईवे में 13 ब्लैक स्पॉट्स हैैं, जिन्हें कई महीने पहले बैठक कर खत्म करने को कहा गया था लेकिन मीटिंग की फाइलों में ब्लैक स्पॉट्स खत्म करने के दावे हवा हवाई हो गए और लोगों की जान जाने का सिलसिला जारी है। छह महीने पहले इसी प्वाइंट पर हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान गई थी।

कैमरों से वाहनों की शिनाख्त
थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हाईवे पर लगे कैमरों से हादसे को अंजाम देने वाले वाहनों की तलाश की जा रही है। परिवार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस गुम
ये हादसा नौबस्ता हाईवे से फ्लाईओवर पर चढऩे के तुरंत बाद हुआ। ट्रक और कार भौंती की तरफ से आ रहे थे। आम दिनों में यहां एक पीआरवी रहती है जो आने जाने वाले वाहनों को रोक कर निकलवाती है। इलेक्शन ड्यूटी में पुलिस फोर्स के जाने की वजह से शुक्रवार सुबह पीआरवी नहीं थी। पहले ओवरस्पीड कार ने बाइक में टक्कर मारी और रामादेवी की तरफ निकल गई, उसके बाद पीछे से आ रहा ट्रक मां-बेटे को रौंदता हुआ निकल गया।

जानलेवा साबित हो रहे मर्जिंग प्वाइंट
कानपुर की सीमा में पडऩे वाले करीब 32 किलोमीटर एलीवेटेड हाईवे पर पनकी, नौबस्ता और रामादेवी पर तीन मर्जिंग प्वाइंट्स हैैं। यहीं से वाहन एलीवेटेड हाईवे पर चढ़ते और उतरते हैं। जहां अक्सर हादसे होते रहते हैैं। कभी ओवर स्पीड की वजह से हादसे होते हैैं तो कभी गलत दिशा से आने की वजह से। इस वजह से ये प्वाइंट ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं।