कानपुर (ब्यूरो) दिल्ली-वाया कानपुर होकर हावड़ा तक हाईस्पीड ट्रैक को कवच सिस्टम से लैस करने की कवायद रेलवे बोर्ड ने शुरू कर दी है। प्रोजेक्ट को आखिरी जामा पहनाने के लिए फ्राइडे को रेलवे बोर्ड के चार विभिन्न डिपार्टमेंट के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर्स की टीम कानपुर पहुंची। जिन्होंने प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम, एडीआरएम समेत आला अधिकारियों संग सिविल लाइन स्थित एक सभागार में मीटिंग की। रेलवे अधिकारियों की माने को एक से दो महीने में दिल्ली-हावड़ा रूट को 'कवचÓ सिस्टम से लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

आरडीएसओ ने किया तैयार
रेलवे अधिकारियों की माने तो हाईस्पीड में ट्रेनों का सुरक्षित संचालन करने के लिए आरडीएसओ ने इस सिस्टम को तैयार किया है। सोर्सेस ने बताया कि इस सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के तहत वेस्टर्न रेलवे में यूज किया था। जिसका फीडबैक काफी अच्छा मिला। वेस्टर्न रेलवे में ट्रेनों का हाईस्पीड में सुरक्षित संचालन हो रहा है। क्यों कि दिल्ली-हावड़ा रूट को रेलवे बोर्ड पहले ही हाईस्पीड ट्रैक में चयन कर चुका है। लिहाजा अब इस ट्रैक को कवच सिस्टम से लैस करने की कवायद चल रही है।