- इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से कई कोर्स शुरू किए जा रहे हैं
KANPUR: आप हाईस्कूल पास कर चुके हैं और यूनिवर्सिटी में चाह रहे हैं कि एडमिशन हो जाए तो आपकी यह मुराद पूरी हो सकती है। दरअसल, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स विभाग की ओर से शुरू होने जा रहे टेक्सटाइल डिजाइन, आर्ट, एप्लाइड आर्ट्स, स्कल्पचर जैसे कोर्स में आप एडमिशन ले सकेंगे। एचओडी डा.बृजेश कटियार ने यह जानकारी मंडे को दी।
10-10 सीटें होंगी
उन्होंने बताया कि उक्त पाठ्यक्रमों में जहां 10-10 सीट होंगी, वहीं फोटोग्राफी, ग्राफिक डिजाइन, थ्री-डी एनिमेशन व थ्री-डी माड¨लग में 15-15 सीटें होंगी और इन सभी का सिलेबस पीरियड एक वर्ष होगी। उन्होंने बताया कि इन सभी पाठ्यक्रमों को संचालित करने के लिए वीसी प्रो। विनय पाठक से चर्चा हुई थी। उन्होंने निर्देशित किया था, कि सभी सिलेबस ऐसे हों जो रोजगारपरक हों इसलिए उक्त पाठ्यक्रमों को चयनित कर लिया गया। जो छात्र एक वर्षीय पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी कर लेंगे, उन्हें विभाग में ही दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिल सकेगा।