- फ्रांस के राष्ट्रपति की टिप्पणी के बाद हुआ माहौल खराब, फेस्टिवल सीजन के देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा

kanpur : फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों की टिप्पणी के विरोध में भोपाल में हुए प्रदर्शन के बाद यूपी पुलिस भी अलर्ट हो गई है। शासन के निर्देश के बाद डीआईजी ने सभी थानों को ऐसे किसी भी प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। सभी एसपी से कहा गया है कि एलआईयू को अलर्ट कर दिया जाए। जिले में कहीं भी लोग एक जगह एकत्रित न होने पाएं। कोविड-19 को लेकर जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाए।

बॉर्डर पर लगातार चेकिंग

ऐसे स्थानों को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है, जहां तीन नवंबर को विधानसभा के उप चुनाव होने वाले हैं। पुलिस को जिले की सीमा पर लगातार चेकिंग के आदेश दिए गए हैं पुलिस की टीमें ढाबा, होटल, सराय, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। खासकर राजनीतिक कार्यक्रमों को देखते हुए अलर्ट रहने को कहा है। हाइपर सेंसिटिव और सेंसिटिव इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के लिए कहा गया है।

क्या है विवाद?

ये प्रोटेस्ट उस विवाद से संबंधित हैं जो पेरिस (फ्रांस) के निकट के इलाके में एक शिक्षक की हत्या के बाद शुरू हुआ था। इस घटना पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों की टिप्पणी से दुनिया के कई देश भड़के हुए हैं। इसी मामले को लेकर भोपाल के इकबाल मैदान में भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे।

''शासन के आदेश के बाद पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। तलाशी अभियान और बाहर से आए लोगों की फ्रिस्किंग की जाएगी.''

डॉ। प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी