कानपुर(ब्यूरो)। यूं तो कानपुर कमिश्नरेट में क्राइम का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मर्डर, चोरी और लूट जैसे हीनियस क्राइम के खुलासे में पुलिस की टीमों को सफलता नहीं मिल पा रही है। क्रिमिनल्स को दबोचने की सारी हाईटेक व्यवस्थाएं कागजी साबित हो रही हैं। वर्कआउट में न तो सीसीटीवी, सर्विलांस, फील्ड यूनिट हेल्प कर पा रही है और न ही लोकल इंटेलीजेंस। सर्विलांस के मजबूत होने के बाद से लोकल इंटेलीजेंस (मुखबिर) तो गायब ही हो गए हैं। यही वजह है हत्या, चोरी, डकैती की कई बड़ी वारदातों में पुलिस महीनों बाद भी खाली हाथ है। फाइलों पर धूल की परतें चढऩा शुरू हो गई हैं।
23 दिसंबर 2022, थाना सचेंडी
1- बैंक में सुरंग बनाकर चोरी
सचेंडी थानाक्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बगल में खाली प्लॉट में झाडिय़ों के बीच से करीब 10 फीट गहरी और 10 फीट लंबी सुरंग खोदी गई। वहां से बैैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंचने का रास्ता बनाया गया। स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए शातिर चोर वहां रखे गोल्ड चेस्ट के पास पहुंच गए। इसके बाद लॉकर तोडक़र उसके अंदर रखा करोड़ों रुपये का सोना चुराकर फरार हो गए। तमाम अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वारदात के बाद दो थानेदार और एसीपी भी बदल गए। सीसीटीवी फुटेज भी मिला, लेकिन केवल कुछ दूरी तर की पुलिस का जांच को ले जा पाया। वारदात को सात महीने हो गए। टीमें अभी भी लगी हैं, लेकिन केवल फाइलों में।
स्टेटस: खाली हाथ, तीन महीने से कोई प्रोग्रेस नहीं
10 मई 2023: थाना चकेरी
2: लोहा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
चकेरी के गांधीग्राम में बाइक सवार तीन बदमाशों ने 50 साल के लोहा कारोबारी संजय गौड़ को दुकान में घुसकर गोली मार दी। इसके बाद गल्ले से पांच लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या, लूट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि बुधवार देर शाम संजय दुकान में मुनीम सुजीत पाल और उत्तम अवस्थी के साथ रुपये का लेखाजोखा कर रहे थे। तभी एक बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश दुकान के बाहर पहुंचे। सभी को बंधक बनाया और वारदात को अंजाम दिया। लगभग दो महीने होने वाले हैं लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। चकेरी थाने के थानेदार भी बदल गए, लेकिन मामला जहां का तहां बना है।
स्टेटस: दो महीने बाद भी कोई सुराग नहीं, जांच जारी
6 जून 2023 : थाना महाराजपुर
3: कार शोरूम से 59 लाख की चोरी
महाराजपुर स्थित टोयोटा शोरूम से तिजोरी तोडक़र 59,000,00 रुपए चोरी करने की वारदात का अब तक पर्दाफाश नहीं हुआ है। फिलहाल जांच के दौरान पुलिस को जो तथ्य मिले हैं उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वारदात के पीछे शोरूम से जुड़ा कोई न कोई करीबी व्यक्ति जरूर शामिल था। सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ शातिरों की तस्वीरें कैद हुईं लेकिन इन तस्वीरों से मिला सुराग आगे नहीं बढ़ पाया। इस वारदात को तीन सप्ताह हो गए लेकिन खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस का यही कहना है कि कई एविडेंस मिले हैं। कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है। जल्द खुलासा होगा।
स्टेटेट: कई सुराग हाथ लगे लेकिन अब तक खुलासा नहीं
17 जून 2023: थाना कर्नलगंज
4: तीन बोरों में 5 टुकड़ों में मिला शव
कर्नलगंज में इस सनसनीखेज वारदात को हल करने के लिए पुलिस की कई टीम और तेज तर्रार पुलिस कर्मी लगाए गए लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। वारदात को अंजाम देने वालों ने हत्या करने के बाद शव के कई टुकड़े बोरी में भरकर पुलिस कमिश्नर आवास के पास छोड़ दिए थे। आस पास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई लेकिन एक ई रिक्शा के अलावा दूसरा कोई सुराग नहीं लगा। हाईटेक और सारी व्यवस्था ऑनलाइन होने के बाद भी पुलिस अभी तक शव की शिनाख्त नहीं कर पाई। अब इस फाइल पर भी धूल चढऩा शुरू हो गई है। अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
कमिश्नरेट में कुछ वारदातें अनसुलझी हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए स्पेशल टीमें लगाई गई हैं। कुछ मामलों में टीमें खुलासे के करीब हैं। जल्द ही खुलासा होगा।
बीपी जोगदण्ड, पुलिस कमिश्नर