कानपुर (ब्यूरो) प्राचार्य प्रो। संजय काला ने बताया कि वर्ष 2012 से धनराशि मिलने का इंतजार था। केंद्रांश मिलने के बाद मेडिकल कालेज के मुख्य भवन में स्थित विभिन्न विभागों और उनकी लैब की सूरत 25 करोड़ रुपये से बदली जाएगी। उनके कक्ष, फर्नीचर एवं उपकरण भी बदले जाएंगे। प्राचार्य कार्यालय से लेकर सभी विभागों को फोन से जोडऩे के लिए पीबीएक्स लगाया जाएगा। साथ ही नई लिफ्ट भी लगेगी। क्लीनिकल विभागों में उपकरण के लिए 11 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
मेडिकल रिकार्ड सेक्शन की नई बिल्डिंग
हैलट अस्पताल परिसर स्थित तीन मंजिला रिकार्ड सेक्शन भी बनाया जाएगा। जहां मरीजों के इलाज से संबंधित दस्तावेज सुरक्षित रखे जाएंगे। इसके लिए 12.28 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। वहीं मेडिकल कालेज के केंद्रीय पुस्तकालय के विस्तार एवं उसके आधुनिकीकरण के लिए 4.47 करोड़ रुपये, एमबीबीएस छात्रों के लिए नए लेक्चर थियेटर के लिए 9.82 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मुख्य भवन के बेसमेंट में अत्याधुनिक परीक्षा हाल बनाने के लिए 4.33 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।