कानपुर(ब्यूरो)। अगर आपने अभी तक अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट &एचएसआरपी&य नहीं लगवाई है तो तत्काल लगवा लें। क्योंकि ट्रैफिक व आरटीओ विभाग इसे लेकर कभी भी अभियान चलाकर कार्रवाई कर सकता है। कुछ निर्धारित नंबर वाले वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने का समय मई में खत्म हो चुका है। शुन्य से लेकर तीन नंबर से शुरू होने वाले वाहन नंबर की एचएसआरपी लगवाने की समय सीमा मई में खत्म हो चुकी है। इसके बाद भी लगभग 25 परसेंट वाहन ओनर्स ने एचएसआरपी नहीं लगवाई है।

2023 का टारगेट
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सभी वाहनों में फरवरी 2023 तक एचएसआरपी लगाने का समय निर्धारित किया गया है। परिवहन विभाग मुख्यालय ने वाहनों में निर्धारित किए गए समय में एचएसआरपी लगी न होने पर कार्रवाई करने तथा पांच हजार रुपये जुर्माना के निर्देश दिए हैं। एचएसआरपी के लिए आनलाइन बुङ्क्षकग कराई जाती है। आरटीओ कार्यालय में 15 लाख से अधिक वाहन पंजीकृत है। इनमें शून्य से तीन अंकों के वाहनों की संख्या छह लाख है। इन छह लाख वाहनों में 75 प्रतिशत में ही अब तक एचएसआरपी लग पाई है। 25 प्रतिशत वाहन वाहन बिना एचएसआरपी के सडक़ों पर फर्राटा भर रहे हैं।

निर्धारित समय सीमा
शून्य व एक से शुरू होने वाले नंबर- 15 फरवरी 2022
दो व तीन अंक शुरू होने वाले वाहन नंबर-15 मई 2022
चार व पांच से शुरू होने वाले नंबर -15 अगस्त 2022
छह व सात से शुरू होने नंबर- 15 नवंबर 2022
आठ व नौ से शुरू होने वाले नंबर- 15 फरवरी 2023
---------------