कानपुर (ब्यूरो) सपा विधायक ने दिल्ली से मुंबई तक की यात्रा फर्जी आधार कार्ड पर की थी। इसमें सपा नेत्री नूरी शौकत पर टिकट बुक कराने और यात्रा में मदद करने का आरोप पुलिस ने लगाया था। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता नरेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इरफान उनके साले अनवार लियाकत मंसूरी और अख्तर लियाकत मंसूरी, नूरी शौकत व उसके भाई अशरफ अली उर्फ शेखू, मौसा इशरत अली और ड्राइवर अम्मार इलाही की जमानत अर्जी पर सुनवाई प्रभारी जिला जज अजय त्रिपाठी के न्यायालय में हुई। न्यायालय ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी लेकिन कोई भी दस्तावेज कोर्ट नहीं भेजा गया। इस पर अभियोजन की ओर से तारीख की मांग की गई। जिस पर कोर्ट ने 21 दिसंबर की तारीख दे दी।