-नगर निगम निधि से कराए जाएंगे 100 से ज्यादा डेवलपमेंट वर्क्स, टेंडर जारी
-खस्ताहाल रोड का पैचवर्क, इंटरलॉकिंग और पार्को का किया जाएगा डेवलपमेंट
KANPUR: सिटी में कई महीनों से टूटी पड़ी सड़कों, नाली, फुटपाथ, पार्क आदि को बनाने के लिए नगर निगम टेंडर करने जा रहा है। 5 करोड़ रुपए से नगर निगम निधि के जरिए 100 से अधिक डेवलपमेंट वर्क्स कराए जाएंगे। 22 और 30 जनवरी को टेंडर खोले जाएंगे। ठेकेदारों का चयन होते ही कार्य शुरू कराए जाएंगे। चीफ इंजीनियर एसके सिंह के मुताबिक पॉल्यूशन को देखते हुए भी पैचवर्क और फुटपाथ की इंटरलॉकिंग कराई जा रही है। ताकि डस्ट पॉल्यूशन ज्यादा न हो। इसके अलावा कई पार्को के मेंटेनेंस कार्य भी प्रायेरिटी पर कराए जा रहे हैं।
ये डेवलपमेंट वकर् होंगे
-ब्रम्हनगर चौराहा से ईदगाह तक पैचवर्क- 9.39 लाख
-हर्ष नगर मुख्य रोड का पैचवर्क- 9.64 लाख
-बाबूपुरवा कॉलोनी स्थित रोड, नाली का कार्य- 12.89 लाख
-सीसामऊ से रॉकेट चौराहा सीसी रोड व नाली निर्माण- 23.67 लाख
-नगर निगम मार्केट से एलेनहाउस तक ट्रेंच सुधार कार्य- 11.68 लाख
-राष्ट्रपति आवास के पास टूटे नाले का निर्माण- 12.76 लाख
-गीता नगर में रोड का निर्माण कार्य- 10.86 लाख
पार्को की सुधरेगी सेहत
-कर्रही स्थित जे-ब्लॉक पार्क की मेंटेनेंस- 2.42 लाख
-बर्रा विश्व बैंक स्थित ग्रीनबेल्ट का सुधार- 2 लाख
-टीटी पार्क का सुधार कार्य- 9.50 लाख
-कर्मचारी नगर पार्क का ब्यूटीफिकेशन- 9.50 लाख