-नए साल पर कानपुराइट्स की सेहत सुधारने के लिए मिलेगी कई सौगातें

- कई बड़े प्रोजेक्ट्स के काम को भी मिलेगी रफ्तार, सरकारी स्तर पर बेहतर इलाज की सुविधाओं में होगा इजाफा

KANPUR: साल 2018 में शहर की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं ने आयुष्मान भारत योजना को संभालते हुए कई नए बदलावों को अपनाया। कानपुर शहर के 15 सरकारी अस्पतालों व 65 प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज कराने की सुविधा मिली। वहीं कई ऐसे प्रोजेक्ट्स भी पूरे हुए जिनकी शहर को काफी वक्त से दरकार थी। अब नए साल में भी कई ऐसे प्रोजेक्ट्स पूरे होंगे जिनका सीधा फायदा कानपुराइट्स को मिलेगा।

2018 में ये प्रोजेक्ट हुए पूरे-

- मेडिकल कॉलेज में न्यूरो साइंस सेंटर की हुई शुरुआत

- कार्डियोलॉजी की नई ओपीडी की हुई शुरुआत

- मेडिकल कॉलेज और कार्डियोलॉजी में अमृत फार्मेसी व प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खुले

- उर्सला,डफरिन,एलएलआर व संबद्ध अस्पतालों, कार्डियोलॉजी व जेके कैंसर इंस्टीटयूट में ई हास्पिटल की शुरुआत

----------------

2019 में मिलेंगी ये सौगातें -

- अपर इंडिया मेटरनिटी हॉस्पिटल में 100 बेड की नई मेटरनिटी विंग शुरू होगी

- हैलट व संबद्ध अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुरू होगा

- एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी में बेडों की क्षमता बढ़ कर 200 हो जाएगी

- कांशीराम हास्पिटल में सीटी स्कैन मशीन से जांच की सुविधा मिलेगी

- हैलट आईसीयू में वेंटीलेटर की संख्या बढ़ कर 40 हो जाएगी

-एलएलआर हॉस्पिटल की ओपीडी का रेनोवेशन का काम पूरा होने के साथ नए रिसेप्शन हॉल की होगी शुरुआत

------------------

इन प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार-

- मेडिकल कॉलेज में पीएमएसएसवाई के तहत 200 करोड़ की लागत से सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक के निर्माण का काम

- हैलट अस्पताल के नए लेवल-3 स्तर के ट्रामा सेंटर का निर्माण

- उर्सला हॉस्पिटल में डीएनबी कोर्स की शुरुआत

- मुरारी लाल टीबी चेस्ट हास्पिटल के रेनोवेशन का काम

- एलएलआर हास्पिटल में नई प्लास्टिक सर्जरी व बर्न यूनिट का निर्माण

---------------------