- डीएम विजय विश्वास पंत का दावा, नमामि गंगे के कामों की वजह से अब 95 परसेंट पानी गंगा में ट्रीट होकर ही जा रहा
KANPUR@inext.co.in
KANPUR: नमामि गंगे के तहत कानपुर में हुए कामों की वजह से गंगा की हालत में काफी सुधार हुआ है। अब कानपुर में गंगा में जाने वाला 95 परसेंट सीवेज ट्रीट होकर गंगा में गिरता है। नमामि गंगे के तहत वह काम किया गए जो कि बीते 70 सालों में भी नहीं हुए। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत हजारों टायलेट बनाए गए। सिटी से 18 करोड़ लीटर गंदा पानी रोज गंगा में गिर रहा था, लेकिन अब 95 परसेंट पानी ट्रीट होकर गंगा में गिर रहा है। डीएम विजय विश्वास पंत ने नमामि गंगे के तहत कानपुर में हुए कामों को लेकर वेडनसडे को जानकारी दी। और कहा कि 128 साल पुराना सीसामऊ नाला अब पूरी तरह से टैप किया जा चुका है। कुल 16 नाले गंगा में गिरते हैं जिसमें से 8 नाले टैप हो चुके हैं। 5 नाले आंशिक रूप से टैप हुए हैं। जिससे गंगा में ऑक्सीजन लेवल भी पहले से बेहतर हुआ है।
----------------
क्या बोले डीएम
-गंगा में जाने वाला 95 परसेंट सीवेज अब ट्रीट होकर गिरता है।
-नमामि गंगे के तहत वो काम हुए जो 70 साल में भी नहीं हुए
-128 साल पुराना सीसामऊ नाला अब पूरी तरह से टैप
-कानपुर में कुल 16 बड़े नाले गंगा में गिरते हैं जिसमें से 8 टैप
-पांच नाले आंशिक रूप से हो चुके हैं टैप
- गंगा में ऑक्सीजन का लेवल भी पहले से हुआ है बेहतर
सीएम फिर कानपुर में
नेशनल गंगा काउंसिल मीटिंग की तैयारियों को रिव्यू करने के लिए थर्सडे को फिर सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचेंगे। 11.30 बजे वह सीएसए के हैलीपैड पर राजकीय हैलीकॉप्टर से आएंगे। जिसके बाद सीएसए और अटल घाट में तैयारियों का जायजा लेने के साथ अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद 1.10 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।