- बीटेक में एडमिशन के चल रही है काउंसिलिंग की प्रक्रिया
- एकेडमिक कैलेंडर भी जारी, फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स पढ़ेंगे, बाकी देंगे एग्जाम
KANPUR : एचबीटीयू से बीटेक के लिए काउंसिलिंग चल रही है। 10 नवंबर तक सीटें यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से लॉक कर दी जाएगी। एचबीटीयू ने एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है। फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स पढ़ेंगे बाकि सब एग्जाम देंगे.एमटेक के पहले, दूसरे और पीएचडी छात्र भी परीक्षा में शामिल होंगे।
2 दिसंबर से लगेंगी क्लासेस
यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि बीटेक फर्स्ट ईयर की क्लासेस दो दिसंबर से लगेंगी। इसी दिन से अन्य छात्रों के एंड सेमेस्टर एग्जाम होंगे। यह 12 दिसंबर तक चलेंगे। 19 दिसंबर को कितने मार्क्स मिले यह दिखाए जाएंगे। 20 दिसंबर से तीन जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
कब क्या होगा?
जनवरी के पहले हफ्ते में ही बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के मिड सेमेस्टर एग्जाम होंगे। इसकी डेट अभी तय नहीं की गई है। एक जनवरी से तीन जनवरी के बीच बीटेक फर्स्ट ईयर को छोड़कर अन्य स्टूडेंट्स को सेकेंड सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। चार जनवरी से उनकी क्लासेस शुरू हो जाएंगी। दूसरे सेमेस्टर के मिड सेमेस्टर एग्जाम एक से तीन मार्च 2021 तक चलेंगी। अभी एग्जाम का ऑनलाइन फार्मेट रखा गया है।
''अभी काउंसि¨लग का प्रासेस चल रहा है। यह नौ नवंबर तक तीन फेज में होगी। 10 नवंबर को सीटों का आवंटन होगा.''
प्रो। सुनील कुमार, डीन एकेडमिक अफेयर्स