कानपुर(ब्यूरो)। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) से पीएचडी करने वाले रिसर्च स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने राहत दी है। अगर आपकी पीएचडी अवार्ड होने में तीन साल से ज्यादा का समय लगता है तो आपको फीस में राहत दी जाएगी। आमतौर पर एचबीटीयू में पीएचडी की सालाना फीस 65000 रुपए हैै। यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई छूट के अनुसार यदि आपको पीएचडी में तीन साल का समय पूरा हो गया है तो चौथे साल से आपसे महज 10000 सालाना फीस ली जाएगी। इस डिसीजन के बाद से पीएचडी स्कालर्स ने राहत की सांस ली है।
आएंगे अच्छे रिजल्ट
एचबीटीयू से फुल टाइम पीएचडी करने वालों को रिसर्च, स्टेशनरी और कंवेंस आदि के खर्च के लिए फैमिली या किसी अन्य पर डिपेंड नहीं होना पड़ेगा। यहां से फुल टाइम पीएचडी करने वालों को एचबीटीयू की ओर से 15 हजार प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कालरशिप के मिलने के बाद से स्टूडेंट के पास इकोनॉमिकली स्ट्रांग होने के चलते रिसर्च में अच्छे रिजल्ट आने की उम्मीद है। बताते चलें कि यह स्कालरशिप केवल फुल टाइम पीएचडी करने वालों को ही मिलेगी। स्पांसर्ड, पार्ट टाइम या क्वालिटी इप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स को यह स्कालरशिप नहीं दी जाएगी।
कम होगा प्रेशर
पीएचडी स्कालर पर इकोनामिक प्रेशर कम करने से रिसर्च में अच्छे रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है। तीन साल बाद फीस कम होने और फुल टाइम पीएचडी में 15 हजार प्रतिमाह स्कालरशिप मिलने से स्टूडेंट्स रिसर्च को फ्रेश माइंड से करेगा। अभी तक फीस के प्रेशर की वजह से स्टूडेंट जल्द से जल्द रिसर्च वर्क पूरा करके थीसिस सबमिट करने की कोशिश करते हैैं। जबकि टेक्निकल सब्जेक्ट्स के कुछ टॉपिक रिसर्च में आम सब्जेक्ट्स की तुलना में ज्यादा समय लेते हैैं।
कल तक विंटर सेशन में पीएचडी के लिए करें आवेदन
एचबीटीयू ने पीएचडी के विंटर सेशन के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। एडमिशन के लिए एचबीटीयू की आफिशियल वेबसाइट में जाकर तीन जनवरी तक आवेदन करना होगा। विंटर सेशन में 17 डिपार्टमेंट्स में 93 सीटों पर पीएचडी के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। पांच जनवरी को नेट और गेट पास कैंडीडेट्स को शार्टलिस्ट करके इंटरव्यू के लिए लिस्ट जारी की जाएगी। 06 जनवरी को यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए शार्टलिस्ट हुए कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी होगी। 12 जनवरी इंटरव्यू और टेस्ट का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। 15 से 17 जनवरी तक एडमिशन का प्रोसेस होगा। 18 जनवरी से क्लासेज स्टार्ट हो जाएंगी।