- 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर घोषित किया गया, एंड सेमेस्टर के एग्जाम दो दिसंबर से
KANPUR (22 Aug): हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) ने सत्र 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया कि 19 अक्टूबर से मिड सेमेस्टर के एग्जाम होंगे, जबकि एंड सेमेस्टर के एग्जाम दो दिसंबर होंगे। अगला सेमेस्टर (ईवन सेमेस्टर) चार जनवरी से शुरू होगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कैलेंडर को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
वर्चुअल पढ़ाई जारी रहेगी
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन एजुकेशन की व्यवस्था ही रखी गई है। विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर और अन्य फैकल्टी छात्रों को घर बैठे ही लेक्चर के वीडियो और अन्य कंटेंट मुहैया कराएंगे। एप, सोशल मीडिया और यूनिवर्सिटी के सॉफ्टवेयर की मदद से छात्रों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम मिल सकेगा। नए सत्र की पढ़ाई 17 अगस्त से शुरू हो गई है। इसमें पहले वर्ष के छात्र शामिल नहीं हैं.उनका दाखिला जेईई मेन्स के आयोजन के बाद किया जाएगा। कुलपति प्रो। एनबी सिंह ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। वर्चुअल क्लासरूम पर भी काम चल रहा है।
एकेडमिक कैलेंडर में कब क्या?
मिड सेमेस्टर एग्जाम- 19 से 21 अक्टूबर
एंड सेमेस्टर एग्जाम- दो से 12 दिसंबर
सर्दियों की छुट्टियां-20 दिसंबर से तीन जनवरी
ईवन सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन- एक जनवरी 2021
ईवन सेमेस्टर शुरू- चार जनवरी 2021
मिड सेमेस्टर एग्जाम- एक से तीन मार्च
एंड सेमेस्टर एग्जाम- तीन से 12 मई
गर्मियों की छुट्टियां-20 मई से 25 जुलाई
समर इंटर्नशिप-20 मई से 25 जुलाई