कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप स्टेट गवर्नमेंट के किसी इंस्टीट्यूट और खासकर कानपुर से एमबीए करना चाहते हैं तो हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी सिटी का सबसे महंगा इंस्टीट्यूट है। नेक्स्ट सेशन से यहां से एमबीए करने वाले स्टूडेंट्स से 1.30 लाख रुपए ईयरली फीस वसूली जाएगी। दो साल के कोर्स में स्टूडेंट को 2.60 लाख रुपए चुकाने होंगे। यह केवल स्टडी करने की फीस है। इसमें स्टूडेंट को हॉस्टल आदि की फैसिलिटी अवेलेबल नहीं होगी। ऐसे में स्टेट गवर्नमेंट के इंस्टीट्यूट्स में एचबीटीयू एमबीए कराने वाला कानपुर का सबसे महंगा इंस्टीट्यूट बन गया है। अगर आप भी एचबीटीयू से एमबीए करने की सोच रहे हैैं तो मोटी फीस देने के लिए तैयार हो जाएं।
काउंसिल मीटिंग में फैसला
एचबीटीयू अब तक एमबीए की फीस के मामले में सिटी के स्टेट गवर्नमेंट के इंस्टीट्यूट्स में पहले नंबर पर रहा है। साल 2023-24 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को 1.20 लाख सालाना देना होता था। बीते दिनों हुई एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में एमबीए की फीस में सालाना 10 हजार बढ़ाने पर अप्रूवल मिला है। ऐसे में अब 2024-25 से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को 1.30 लाख सालाना फीस देनी होगी।
स्टेप की 180 सीटें
एचबीटीयू में साल 2023-24 से एमबीए की टोटल 240 सीटों पर एडमिशन लिए जा रहे हैैं। बीते साल तक एचबीटीयू ईस्ट कैंपस में चल रहे स्टेप एचबीटीआई (एकेटीयू से एफिलिएटेड) को एचबीटीयू के स्कूल आफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट (एसओईएम) में मर्ज किया गया है। ऐसे में स्टेप एचबीटीआई की 180 और एचबीटीयू की 60 एमबीए सीटें टोटल होकर 240 हो गई हैैं। यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस स्कीम से संचालित किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि साल 2023-24 के एडमिशन के अनुसार एचबीटीयू का एसओईएम फीस और कंसल्टेंसी की कमाई के मुकाबले रनिंग कॉस्ट से फायदे में हैैं। ऐसे में फीस बढ़ाने जैसे डिसीजन पर सवाल उठने लगे हैैं।
सीएसजेएमयू, सीएसए में कम
सिटी मेें स्टेट गवर्नमेंट से एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट्स में एमबीए स्टूडेंट्स से एचबीटीयू की तुलना में कम फीस ली जाती है। सीएसजेएमयू की बात करें तो यहां पर एमबीए की फीस 74200-94200 रुपए एनुअल के बीच है। इसके अलावा सीएसए में एमबीए (एग्री बिजनेस) कोर्स चलता है, जिसकी फीस 40050 रुपए एनुअल है। वहीं अगर आईआईटी की बात करें तो वहां पर फीस कुछ ज्यादा है। वहां पर स्टूडेंट्स से 84075 प्रति सेमेस्टर लिया जाता है। हालांकि यह सेंट्रल गवर्नमेंट का इंस्टीट्यूट है और इसका प्लेसमेंट आदि भी बेस्ट है।