कानपुर (ब्यूरो) दंगल संयोजक राम सजीवन पहलवान ने बताया कि यह 36वां आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुखराम सिंह यादव आए थे। मुख्य अतिथि ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती शुरू कराई। इस दौरान नेपाल के पहलवान शिव थापा आकर्षण का केंद्र रहे। शिव थापा का मुकाबला गंगानगर राजस्थान के मोहम्मद आरिफ से चल रहा था। तभी मोहम्मद आरिफ ने गुस्से में प्रतिद्वंद्वी पहलवान थापा के साथ मारपीट कर दी। जिससे दर्शक उत्तेजित हो गए और भीड़ रिंग तक पहुंच गई। अंत में शिव थापा ने आरिफ को दांव लगाकर पछाड़ दिया। दर्शकों ने शिव थापा को फूल मालाओं से लाद दिया। इससे पूर्व महिला पहलवान किरन व पूजा के बीच कुश्ती हुई, जिसमें किरन की जीत हुई।

महिला पहलवान ने पुरुष पहलवानों को ललकारा
विशाल दंगल में टीकरा चौहान के राजेश यादव व भोपाल के प्रकाश पहलवान के मुकाबले में राजेश ने प्रकाश को पटखनी दी। विजय पहलवान व मुरादाबाद के अतीक के बीच कुश्ती बराबर पर छूटी। हरियाणा की पूनम पहलवान ने दंगल में पुरुष पहलवान से लडऩे का एलान किया, लेकिन किसी पुरुष पहलवान ने हिम्मत नहीं दिखाई। इस मौके पर आरके सिंह, विजय चौरसिया, सूर्यपाल यादव, डॉ। रामआसरे कुशवाहा, डॉ। विजया रत्ना सिंह, ब्लॉक प्रमुख सरसौल, रोहित सिंह तोमर, शिवम सिंह गौर, अमन सिंह आदि मौजूद रहे।