कानपुर (ब्यूरो)। महाशिवरात्रि पर शहर के शिवालयों में भोर से देर रात तक बम बम भोले और हर हर महादेव गूंजता रहा। मंदिरों मेंं आस्था का सैलाब उमडऩे के साथ बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइनें लगीं। आनंदेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, जागेश्वर मंदिर, वनखंडेश्वर मंदिर, नागेश्वर मंदिर, खेरेपति व खेरेश्वर सहित सिटी के प्रमुख शिवालयों में दर्शनों के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की लाइन लगी। फैमिली के साथ भी श्रद्धालु पहुंचे। इस बीच शिवालय हर हर महादेव से गूंजते रहे.श्रद्धालुओं ने बेलपत्र,दूध, गंगाजल, पुष्प आदि के जरिए भोलेनाथ का अभिषेक किया। वहीं लालबंगला, पीरोड, शिवाला, कल्याणपुर, बर्रा आदि मोहल्लों से धूमधाम से शिवबारात निकाली। बारात में महादेव की गीतों पर श्रद्धालू झमते रहे।
आधी रात से ही लगी लाइन
परमट स्थित आनन्देश्वर मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन के लिए थर्सडे को आधीरात से ही श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंतों ने मंगला आरती कर विशेष पूजन किया। मंगला आरती के बाद शिवालय के पट खुलते ही हर-हर महादेव और भोलेबाबा के जयकारे गूंज उठे। दूध, गंगाजल, बेलपत्र, पुष्प, चंदन और शहद अर्पित कर सुख-समृद्धि और परिवार कल्याण की प्रार्थना की। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले गंगास्नान किया और फिर भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक किया। जागेश्वर मंदिर , सिद्धनाथ मंदिर, शिवाला मंदिर, वनखंडेश्वर मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर भोर पहर में बड़ी संख्या श्रद्धालू पहुंच गए।
झांकियों के साथ निकली बारात
महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की आकर्षक झांकियों संग चकेरी पुलिस चौकी के पास से शिवबारात निकली, जो लाल बंगला बाजार व जाजमऊ होते हुए सिद्धनाथ घाट तक गई। जहां शिवबारात का समापन पर किया जाता है। शिवबारात में महिलाओं के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। साउंड सिस्टम पर बज रहे भोलेनाथ के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। बारात संग भोलेनाथ के रूप में सजे भक्त उनका उत्साह बढ़ाते रहे। इसके बाद मंदिर के पास श्रद्धालुओं को फल व भंडारे का प्रसाद बांटते हैं।